कालेज भवन और उसकी जमीन के अधिग्रण बदले मिले करोङो की बंदरबाट में प्रिंसिपल और मैनेजर

मऊ । नगर पंचायत कोपागंज के कल्याणपुर में स्थित सत्यराम जनता अन्तर कॉलेज में भवन और उसकी जमीन के बदले मिले सरकारी धनो को वहां के प्रबंधक/ प्रिंसिपल के द्वारा ब्यक्तिगत इस्तेमाल करने की खबर है। मामले में ईएमएस ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय के खाते से स्थान्तरित धनो के साथ कार्यवाहक प्रिंसिपल की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए शिकायत की है। विभागीय सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सत्यराम जनता इंटर कॉलेज मऊ जिले के नगरपंचायत कोपागंज के कल्याणपुर में स्थित है। यह विद्यालय शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय है। यूपी के विद्यालयो में पद सृजन की ब्यवस्था को वर्ष 1986 में समाप्त होने के बाद विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य की नियुक्ति किये जाने की खबर है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर प्रमोद कुमार सिंह की नियुक्त बिना पद सृजन के विभागीय अधिकारियों और विद्यालय के प्रबंधक की मिलीभगत से की गई है। यही नही इस विद्यालय के भवन और उसकी जमीन को एनएच 29 में आने के कारण सरकार की ओर से 1 कारों 2 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। इस धन को विद्यालय प्रबन्धक और प्रधानाचार्य की मिलीभगत से ब्यक्तिगत उयोग किया जा रहा है। विद्यालय निर्माण की आड़ में विद्यालय के खाते में मिले सरकारी धनो की निर्माण सामग्री के नाम पर ब्यक्तिगत उपयोग किया जा रहा है। इस मामले में ईएमएस ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाई की मांग की है। यही नही एजेंसी ने डीएम से जांच कर कार्यवाई का आग्रह करते हुए कृत कार्रवाई से ईएमएस को अवगत कराने की भी मांग की है। बताते चले कि इस मामले में विधायक विजय राजभर तक ने मामले में जांच को पत्र लिखा है। शिकायत की जांच में प्रथम दृष्टया धन के गबन के आरोप साबित है। इस मामले में जिलाधिकारी की तरफ से कराई गई जांच पर जानबूझकर कार्रवाई नही की जा रही है। ईएमएस ने डीएम को इस मामले में पुनः जांच कर आरोपो के बाबत कार्रवाई को पत्रा लिखा गया है।