बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि ०१ जनवरी २०२२ के आधार पर संचालित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तहसील सदर के मतदाता पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण कर विधानसभा क्षेत्र २८६-बहराइच के मतदेय स्थलों पर प्राप्त होने वाले प्रपत्रों ०६, ०७ व ०८ के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए नाकाफी बताया तथा निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र पर तैनात बूथ लेबिल अधिकारियों के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराकर सभी अर्ह लोगों के प्रपत्र प्राप्त किये जायें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित किये गये गरूड़ा ऐप पर मतदान केन्द्र भवन की फोटो, वहॉ पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं तथा जी.पी.एस. को-र्आिडनेट्स को अपलोड कराया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने बूथों पर प्राप्त प्रपत्रों के डिजिटाईजेशन कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि प्राप्त होने वाले प्रपत्रों को शत-प्रतिशत डिजिटाई़ज्ड किया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि आनलाइन माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रपत्रों का भी समय से निस्तारण सुनिाqश्चत कराया जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, डिप्टी कलेक्टर सुभाष िंसह धामी, प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा, तहसीलदार राज कुमार बैठा, अपर तहसीलदार डॉ. सुनील कुमार, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post