मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के अनुसार अगर कप्तानी के लिए इसी प्रकार किसी बेदाग खिलाड़ी की तलाश में लगे रहे तो अगले 15 साल तक टीम को कोई उपयुक्त खिलाड़ी नहीं मिलेगा। क्लार्क ने यह बात कप्तान टिम पैन के इस्तीफे को लेकर दी है। गौरतलब है कि पैन ने अपनी एक महिला सहकर्मी को आपत्तिजनक संदेश भेजने का खुलासा होने की जांच के बाद ही कप्तान पद छोड़ दिया था, जिसके बाद से ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को नये कप्तान की तलाश है। कप्तान के लिए तेज गेंदबाज पैट कमिन्स के अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी कप्तानी की दौड़ में शामिल हैं। क्लार्क ने कहा कि अगर ऐसा ही होता तो रिकी पोंटिंग कभी कप्तान नहीं बन पाते। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक थे। क्लार्क ने कहा, कि उनका एक बार नाइटक्लब में झगड़ा हुआ तब वहां जमकर मारपीट हुई थी। क्या इस कारण उन्हें कप्तान नहीं बनाया जाना था ? वह शानदार उदाहरण हैं। उन्होंने आपको दिखाया है कि कैसे समय, अनुभव, परिपक्वता, उच्च स्तर पर खेलना और यहां तक कि कप्तानी की जिम्मेदारी भी उनमें बदलाव लेकर आयी। यह सही है कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान को उच्च मानदंड स्थापित करने की जरूरत होती है पर यदि उससे गैरजरूरी उम्मीदें रखी जाती हैं तो फिर बहुत कम विकल्प बचेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post