युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला : अय्यर

कानपुर । न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में टीम इंडिया की उपकप्तानी संभाल रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि इस सीरीज में अनुभवी खिलाड़ियों के नहीं होने से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। पुजारा ने टॉस के बाद कहा कि भले ही कई सीनियर खिलाड़ी सीरीज से बाहर हैं, लेकिन युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘यह युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में कई सीनियर चोट के कारण नहीं खेल सके थे। ऐसे में युवाओं ने हमें सीरीज में यागदार जीत दिलाई थी। इस बार भी वे कुछ ऐसा ही प्रदर्शन कर सकते हैं।’ हमने युवाओं से कहा है कि वे निडर होकर अपना स्वाभाविक खेल दिखायें। पुजारा ने अपनी तैयारी को लेकर कहा कि कानपुर आने से पहले मुंबई में हमारा कैंप था। दो दिन यहां भी अभ्यास किया था। इसलिए मैच के लिए हमारी तैयारी अच्छी है। उन्होंने कहा कि मैंने घर पर काफी क्रिकेट खेली है। इस कारण मैं मानसिक तौर पर सीरीज के लिए तैयार हूं हालांकि खिलाड़ी का लय में होना जरूरी है। आईपीएल के माध्यम से मैंने फिटनेस पर ध्यान दिया पर बायो बबल के बीच हर खिलाड़ी के लिए ब्रेक भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के बाद मुझे 15 से 20 दिन का ब्रेक मिला. मानसिक तौर पर फिट रहने के लिए ब्रेक जरूरी है।