सीमेंस के शेयर में आठ फीसदी गिरावट

मुंबई । सीमेंस के शेयरों में गुरुवार को आठ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इंट्राडे में यह शेयर 2099.40 रुपए तक पहुंचा। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 7.2 फीसदी की गिरावट के साथ 356.7 करोड़ रुपए से घटकर 330.9 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी की आमदनी में 21.1 फीसदी बढ़त की देखने को मिली और यह 4,296.1 करोड़ रुपए पर रही है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी की आय 3,546.8 करोड़ रुपए पर रही थी। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का एबिटडा 1.9 फीसदी घटकर 447.2 करोड़ रुपए पर रहा है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का एबिटडा 456 करोड़ रुपए पर रहा था। वहीं साल-दर-साल आधार पर कंपनी का ए‎बि‎डिटा मा‎र्जिन 12.9 फीसदी से घटकर 10.4 फीसदी पर रहा है। कंपनी ने सितंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 8 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड की भी सिफारिश की है। इस बीच नोमुरा ने इस स्टॉक पर अपनी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखते हुए इस शेयर का लक्ष्य 2355 रुपए दिया है।