के.पी. कॉलेज के 150 वे स्थापना समारोह पर होगा भव्य पुरा छात्र सम्मेलन

प्रयागराज।एल्यूमनाई ऑफ के.पी. कॉलेज वेलफेयर सोसाइटी एवं के. पी. कालेज प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से पुरा छात्रों व विद्यालय के अवकाश प्राप्त एवं सेवारत शिक्षकों का मिलन समारोह कुलभास्कर सभागार में आयोजित किया गया।समारोह का शुभारंभ कालेज की पुरा छात्रा मशहूर कत्थक नृत्यांगना उर्मिला शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।कालेज के छात्र छात्राओं ने संगीत अध्यापक सोमनाथ बरन के निर्देशन में ,मुंशी काली प्रसाद की वंदना, स्वागत गीत तथा गजल प्रस्तुत की। नगर के वरिष्ठ समाज सेवी शिव शंकर सिंह ने अपने उद्बोधन में यह कहा कि हम सब एक सूत्र में जुडकर समाज और कालेज के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।सभा को ब्लॉक प्रमुख फूलपुर विपेंद्र पाल, प्रसिद्ध रंगकर्मी सतीश चंद्रवंशी सहित अनेक पुरा छात्रों ने भी संबोधित किया।यह निणNय लिया गया कि कॉलेज के 150 वे स्थापना समारोह के अवसर पर भव्य पुरा छात्र सम्मेलन आयोजित किया जाए।इसके साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय – समय पर निबंध, चित्रकला, वाद विवाद, खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं केआयोजन के साथ ही छात्रों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मार्गदर्शन के लिए कार्यशालाएं आयोजित करने का निणय भी लिया गया। पुरा छात्रों ने कहा कि उनकी यह कोशिश होगी कि कॉलेज का कोई छात्र अर्थाभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। संचालन उमेश खरे और और धन्यवाद ज्ञापन विमल कुमार ने किया।समारोह में कायस्थ पाठशाला के महामंत्री एस. डी कौटिल्य, डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र नाथ वर्मा, राजेश मान सिंह सहित 150 से अधिक पुरा छात्र एवं शिक्षक उपस्थितं रहे।