चित्रकला बच्चों की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम:निगम

प्रयागराज।माध्यम संस्थान की ओर से रविवार को साईं विद्या मंदिर स्कूल में चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव विषय पर विभिन्न चित्र बनाए । बच्चों को मंच प्रदान करने व उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से माध्यम संस्थान ने अनूठी पहल की जिसमें चित्रकला कार्यशाला के माध्यम से उन्हें उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट जज ए के निगम ने बच्चों की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि चित्रकला बच्चों की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है, एक चित्र अपने आप में बहुत कुछ कह सकता है जो हम बहुत सारी बातों के द्वारा भी नहीं कह सकते । स्कूल के प्रबंधक के के श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया । अंत में मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया । आरंभ में कार्यक्रम की रूपरेखा संस्थान के सचिव विनय श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की । धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश ने ज्ञापित किया । कार्यशाला में ओम श्रीवास्तव, हर्षिता श्रीवास्तव, शिवम प्रजापति, साक्षी सिंह, मोहम्मद आरिफ, अब्दुर्रहमान, फैजान खान, विनीता प्रजापति, मान्य पटेल, मिष्ठी वर्मा, आयुषी कुमारी, रोली गौतम, जिकरा फातिमा, दीक्षा त्रिपाठी, हर्षित तिवारी आदि बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम में डॉ अशोक शुक्ला, भारत भूषण, अलका श्रीवास्तव, अमिता श्रीवास्तव, महिमा त्रिपाठी, बबीता सिंह और अंशु श्रीवास्तव ने सहयोग किया ।