स्पोट्र्स स्टेडियम का किया भ्रमण

बांदा। खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स स्टेडियम में भ्रमण किया, जिसमें खेलों के विकास के लिए बालक बालिकाओं का चयन तकनीकी प्रशिक्षण एवं उदीयमान खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप विशेषज्ञों की टीम द्वारा चाइनीस कर उन्हें प्रदेश में स्थापित स्पोर्ट्स हॉस्टल स्पोर्ट्स कॉलेज में रखकर तकनीकी प्रशिक्षण करने के लिए तैयार करना है। खेल के बहुमुखी विकास के लिए एवं खेलों में खिलाड़ियों की रुचि प्रतिस्पर्धा सहभागिता एवं क्षमता वृद्धि के लिए प्रतिदिन स्टेडियम में हाकी के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा प्रतिदिन खेलों के विकास के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाते हैं। खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए प्रशिक्षण सत्र में लड़कियों की हाकी टीम कबड्डी टीम एवं बालकों की हाकी टीम के प्रैक्टिस सत्र को देखा गया। इस स्टेडियम में बालिकाओं की कबड्डी टीम के लिए विषय फील्ड तैयार की गई है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी तैयार करने के लिए जल्द ही प्रशिक्षक की भी तैनाती की जानी है। इस अवसर पर समस्त खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया।