कौशाम्बी। पूरामुफ्ती के सरदार वल्ल्भ भाई पटेल विद्यालय में रविवार को बड़ी धूमधाम से आजाद भारत के प्रथम गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 146 वी जयंती मनाई गई सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद अपना विचार व्यक्त करते हुए समाज सेवी प्रीतम पटेल ने कहा कि आज जो भारत का नक्सा है वो सरदार पटेल की निर्भीकता निडरता अदम्य साहस की वजह से हुआ है देश की छोटी छोटी 563 रियासतों को एक कर आधुनिक भारत का उन्होंने निर्माण किया सरदार पटेल हमेसा से छुआ छूत के विरोधी थे उन्होंने कहा कि देश की तरक्की में छुआ छूत सबसे बड़ा बाधक होता है उनकी दृष्टि में सबसे बड़ा कारण अशिक्षा है जब लोग शिक्षित होंगे तो बुराइयां अपने आप समाप्त हो जाएगी देश की किसानों की दयनीय स्थिति को लेकर वह हमेशा चिंतित रहते रहे उन्होंने किसान के उपज का उचित मूल्य मिले इसी को लेकर उन्होंने कृषि को उधोग का दर्जा दिलाने का प्रयास किया समाज सेवी प्रीतम पटेल ने आगे कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने देश को भौगोलिक राजनैतिक आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया सरदार पटेल जी ने कहा कि दुनिया की तरक्की के लिए तीन चीजें बहुत आवश्यकता रहती है पहला बहता हुआ पानी दूसरा दौड़ता हुआ ट्रांसपोर्ट और अंकुरित बीज इनको सुब्यावस्थित रूप से प्रबंध कर देश को खुशहाली की तरफ ले जाया जा सकता है उन्होंने देश की समस्त नदियों को एक दूसरे से जोड़ने का प्रयास किया देश का एकीकरण सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने बिना खून खराबा किये एक विशाल भारत की निर्माण किए कार्यक्रम का आयोजन अनिरुद्ध सिंह पटेल ने किया इस दौरानमैकू लाल पटेल बब्बू सिंह पूर्व प्रधान सम्भूनाथ पटेल राम प्रकाश पटेल आशीष पटेल चंद्र भान सिंह अमर सिंह पटेल विजय सिंह भारत लाल पूर्व फौजी मदन सिंह पूर्व फौजी उदय सिंह पूर्व प्रधान सुरेश सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post