उपजिलाधिकारी भाटपाररानी ने मतदाता जागरूकता वाहन को किया रवाना

देवरिया।विधान सभा 340 भाटपाररानी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर उपजिलाधिकारी भाटपाररानी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री राजपति वर्मा व एईआरओ/ तहसीलदार भाटपाररानी अश्वनी कुमार द्वारा पर्यवेक्षक व अन्य सामान्यजन की उपस्थिति में रवाना किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की अपील की। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद देवरिया के विकासखंड पथरदेवा के ग्राम सभा पकहॉ में बैठक कर ग्राम वासियों को स्वीप योजना के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा उन्हें बताया गया की विशेष पुनीरक्षण तिथि 13 नवंबर, 21 नवंबर एवं 27 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। इस कार्यक्रम में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं तथा महिला मतदाताओं को जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया । उक्त बैठक में पकहॉ के ग्राम वासियों में मुख्य रूप से ध्रुव देव शाही, सुरेश सिंह, धर्मेंद्र शाही, राजेंद्र कुशवाहा, बुधन कुशवाहा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।