घर-घर जाकर फार्म भराएं बीएलओ: डीएम

चित्रकूट। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने रविवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनिरीक्षण के अंतर्गत विशेष अभियान दिवस का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय रेहुटिया बूथ के बीएलओ सुधाकर यादव ने बताया कि फार्म संख्या 6, 7, 8 के 18 फार्म भरा गया है। कमपोजिट विद्यालय सेमरिया चरणदासी के बीएलओ मुन्नालाल ने बताया कि दिव्यांग मतदाता सहित 15 फार्म भरे गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि रुचि लेकर जल्द कार्य कराएं। कार्य ठीक नहीं है। त्यागी इंटर कॉलेज बूथ में शुभम श्रीवास्तव, शाश्वत मिश्रा, हीरामणि बीएलओ उपस्थित थे। इंग्लिश मीडियम प्राइमरी सरैया बूथ के बीएलओ राजमणि सिंह, भानुप्रताप उपस्थित थे। इन दोनों बूथों पर फार्म नंबर 6 में दो-दो फार्म भरे गए थे। 80 से ज्यादा ऊपर वाले पुरुष की संख्या 38, दिव्यांगजनों की संख्या 18 बताएं। आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर, प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर भाग दो, प्राथमिक विद्यालय रामपुर कल्याणपुर, प्राथमिक विद्यालय खिरिया खुर्द, प्राइमरी स्कूल मारकुंडी भाग एक, किहुनिया का निरीक्षण किया। बूथ संख्या 357 के बीएलओ संजय सिंह अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी सख्त लहजे में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। गांव जाकर घर-घर फार्म भरें। यहां पर बैठने के लिए नहीं कहा गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का ज्यादा से ज्यादा फर्म बढ़ाया जाए। गरुण एप की जानकारी रखें। समय पर सुचारू रूप से चलाते हुए नए वर्जन का उपयोग करते रहें।