मतदाता सूची मे नाम बढ़ाने हटाने के अभियान के तहत लगाया गया कैम्प

लालगंज, प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को मतदाता सूची को लेकर पोलिंग बूथों पर कैम्प लगाया गया। तहसील लालगंज क्षेत्र अन्तर्गत ब्लाक लालगंज सांगीपुर संग्रामगढ़ व लक्ष्मणपुर क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर रविवार सुबह पहुंचकर बीएलओ ने कैम्प लगाया। अभियान के तहत मतदाता सूची मे नाम बढाने, हटाने व संशोधन की प्रक्रिया पर कार्य हुआ। बूथ पर पहुंचे मतदाताओं ने मतदाता सूची मे नाम न होने पर उसे बढाने या नाम हटवाने अथवा नाम मे संशोधन को लेकर फार्म भरकर बीएलओ को दिया। वहीं लक्ष्मणपुर ब्लाक के हण्डौर बूथ पर नाम बढाने, हटाने व संशोधन करने से जुडे फार्म संख्या-छः सात व आठ की सिर्फ एक एक प्रति बीएलओ के पास उपलब्ध होने से मतदाताओं मे नाराजगी दिखी। सम्बन्धित फार्म उपलब्ध न होने से मतदाता जिम्मेदार को कोसते दिखे। वहीं बीएलओ आशीष ने बताया कि मतदाता सूची के साथ फार्म संख्या-छः, सात व आठ की एक एक प्रति ही उपलब्ध करायी गई है, इसलिये समस्या बनी है। इस बाबत एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी कर फार्म की व्यवस्था बनायी जाएगी।