डीएम ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि ०१ जनवरी २०२२ के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रथम विशेष अभियान तिथि के दौरान संचालित गतिविधियों का जाय़जा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सदर तहसील का निरीक्षण कर विशेष अभियान तिथि के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तहसील के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में साqम्मलित कराये जाने के लिए र्धािमक स्थलों से अपील करायी जाय।
तहसील सदर के निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मतदान केन्द्र महाराज िंसह इण्टर कालेज, अंग्रेजी मीडियम प्राथमिक विद्यालय अमीनपुर नगरौर, संविलियन विद्यालय बेगमपुर, श्री शंकर इण्टर कालेज नानपारा, सहादत इण्टर कालेज नानपारा तथा प्राथमिक विद्यालय चरसण्डामाफी का निरीक्षण कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ०१ बीएलओ केन्द्र पर रहकर पुनरीक्षण कार्य की जिम्मेदारी का निर्वहन करे तथा दूसरा बीएलओ गॉव में घर-घर जाकर लोगों को पुनरीक्षण कार्य के बारे में जानकारी प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में साqम्मलित हो सके। मतदान केन्द्र सहादत इण्टर कालेज के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का अवलोकन करने पर जिलाधिकारी ने पाया कि यहॉ पर तैनात बूथ लेबिल अधिकारी अंकुश श्रीवास्तव व प¼वी त्रिपाठी द्वारा शानदार ढंग से अभिलेखीकरण का कार्य किया गया है। दोनों बीएलओ द्वारा दिव्यांगजन, वरिष्ठ व अन्य वर्ग के मतदाओं को पंजिका पर सूचीबद्ध किया गया है तथा अन्य अभिलेख भी दुरूस्त रखें गये है। जिलाधिकारी ने सराहनीय कार्य के लिए बीएलओ अंकुश श्रीवास्तव व प¼वी त्रिपाठी को नकद रूप से पुरस्कृत किया साथ ही तीसरे बीएलओ राकेश कुमार तेली को कार्यों में सुधार लाये जाने का निर्देश दिया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्य के लिए आयोग द्वारा जारी समयसारिणी की जानकारी आमजन को प्रदान की जाय। लोगों को बताया जाय कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान ०१ से ३० नवम्बर तक निर्धारित प्रपत्रों पर दावे और आपत्तियॉ प्राप्त की जायेंगी। इच्छुक व्यक्तियों को नाम शामिल करने लिए प्रपत्र-६, डिलीशन के प्रपत्र-७ व संशोधन के लिए प्रपत्र-८ए इत्यादि फार्म भरने होंगे। इसके अलावा आयोग द्वारा विकसित किये गये नेशनल वोटर र्सिवस पोर्टल (एनवीएसपी) पर भी इच्छुक व्यक्ति स्वयं से पंजीकरण कर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपदवासियों विशेषकर ०१ जनवरी २०२२ को १८ वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों से अपील की है कि पूरे उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों पर आकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा घोषित विशेष अभियान तिथियों ०७, १३, २१ व २७ नवम्बर को समस्त बूथ लेबिल अधिकारी पदाभिहित अधिकारियों के साथ बूथ पर उपाqस्थत रहकर लोगों का नाम मतदाता सूची में साqम्मलित कराने, डिलीशन, स्थान परिवर्तन इत्यादि के लिए प्रपत्र प्राप्त करेंगे। डॉ. चन्द्र ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार २० दिसम्बर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर ०५ जनवरी २०२२ को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, तहसील सदर राज कुमार बैठा, तहसीलदार नानपारा अमरकान्त वर्मा सहित अन्य सम्बाqन्धत लोग मौजूद रहे।