जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति द्वारा आयोजित भगवान चित्रगुप्त पूज्जनोत्सव व सम्मान समारोह मंगलम लॉन मियापुर भव्य रूप से मनाया गया’। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष कुमार सिन्हा , ,विशिष्ट अतिथि राकेश श्रीवास्तव रहे’ । मुख्य अतिथि एमएलसी ने कहा जनपद वासियों से मेरा बड़ा ही जुड़ाव है और आप सब का स्नेह प्रेम सदा हमको मिलता रहा है इसी उम्मीद और विश्वास के साथ आप सबके साथ हर दुख सुख में आपकी बातों को सदन में पहुंचाने के लिए खड़ा हूं । विशिष्ट अतिथि ने कहा जब भी समाज को मेरी आवश्यकता होगी हम हर समय समाज के लिए खड़े मिलेगे । समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार अस्थाना ने अतिथियों का स्वागत किया । सम्मान कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य हेतु मधुबाला श्रीवास्तव पूर्व सहायक अध्यापक,और श्रीमतीअमिता श्रीवास्तव पूर्व सहायक अध्यापिका नगर पालिका इंटर कॉलेज,को सम्मानित किया गया । चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ0 शशि प्रकाश श्रीवास्तव ,डॉ0 प्रदीप श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। शासकीय अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव। श्रीकांत श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव युक्ता , दिनेश श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किए गए, । डॉ0 संजय श्रीवास्तव प्रीति श्रीवास्तव ,संजय श्रीवास्तव एडवोकेट आदि का सम्मान किया गया। ,बच्चों ने गीत, संगीत , नृत्य,का शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत कर सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया,सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष सहयोग शास्त्री डांस क्लास एकेडमी , महिला शाखा व आनंद अस्थाना का रहा। महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने समिति द्वारा कैंप , वस्त्र वितरण कंबल वितरण स्थापना दिवस अभिनंदन कार्यक्रम, वृक्षा रोपण ,भोजन वितरण , सहयोग,आदि का विवरण विस्तार से सदन के सामने रखा। प्रदीप श्रीवास्तव डीओ को समिति का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया। , संचालन महासचिव गौरव श्रीवास्तव प्रदीप अस्थाना, और आभार इस कार्यक्रम के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post