अखिलेश यादव के कुर्सी संभालते ही प्रदेश में आयेगा रामराज्य: नीलम

फतेहपुर। प्रदेश में दबे कुचले पिछड़े अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक समाज के उत्पीड़न के मामले गंभीर हैं। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर समाज के ऐसे वर्ग के लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने के लिये विशेष अभियान के तहत प्रदेश भ्रमण के मिशन पर हैं। उक्त बातें उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य एवं पूर्व राज्यमंत्री नीलम रोमिला सिंह ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान कही।जनपद दौरे पर आईं राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य एवं पूर्व राज्यमंत्री नीलम रोमिला सिंह ने शहर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीएम बनाने के लिये मिशन 2022 के तहत वह प्रदेश के दौरे पर है। इस दौरान दबे कुचले, शोषित, वंचित समाज के दलितों, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों को पार्टी की नीतियों को बताकर पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उंन्होने बताया कि रामराज्य का डंका पीटने वाली सरकार का केवल दिखावा किया जा रहा है। दलितों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के साथ होने वाली घटानाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। मंहगाई, बेरोज़गारी चरम सीमा पर है। सरकार केवल धर्म की राजनीति में मस्त है। सरकार नमस्ते ट्रम्प व गुजरात मॉडल का दिखवा करती रही, देश मे कोरोना फैलने से रोकने में नाकाम हुई। लॉकडाउन में लोग पैदल हज़ारो किमी की दूरी तय करने को मजबूर हुए। दूसरी लहर में कोरोना काल के दौरान लोगों को इलाज नहीं मिला, सड़कों पर लोग बिना इलाज के दम तोड़ गए, लोगों को आईसीयू व वेंटिलेटर नहीं मिले। उंन्होने भाजपा पर लोगों को जाति पाती व धर्म के आधार पर बांटने वाला बताया। साथ ही चुंनाव में अन्य पार्टियों से होने वाले गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा छोटे दलों को साथ लेकर चुंनाव में चलने का निर्णय किया गया है। सपा सभी को साथ लेकर चलने को तैयार है। उंन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान घोषणा पत्र के सभी वादे पूरे करने के अलावा एक्सप्रेस-वे समेत विकास के कार्य किए गए। लैपटॉप वितरण, समाजवादी पेंशन, आवास योजना का लाभ समाज के सभी वर्गों को दिलाने का कार्य किया गया। उंन्होने जुमलेबाज़ों की सरकार कहते हुए कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने विकास करने की जगह केवल सपा सरकार की योजनाओं का फीता काटने का काम किया है। साथ ही कहा कि जनता प्रदेश का विकास कराने के लिए एक बार फिर से विधानसभा चुंनाव में समाजवादी पार्टी को चुनकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का काम करेगी। जनपद अगमन पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य व पूर्व राज्यमंत्री नीलम रोमिला सिंह का जनपद आगमन पर जगह जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष चैधरी मंज़र यार, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य नफीसा बानो, सऊद अहमद, सुहैल अहमद हेमू, प्रतियोग प्रताप सिंह बेटू, उदय ठाकुर, आतिफ कुरैशी, हाजी सिराज, समीर कुरैशी, कारी कामरान, कारी ज़ुबैर, सैफी, मो. इब्राहीम, शावेज़ खान, अजीज खान, तस्लीम आदि रहे।