नासा के खिलाफ 21 हजार करोड़ का मुकदमा हारे जेफ बेजोस, एलन मस्क ने ट्वीट कर लिए मजे

वॉशिंगटन। जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा से 21 हजार करोड़ रुपए का मुकदमा हार गई है। उनकी इस हार से गदगद स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर मजे लिए। इसे अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी कंपनियों के बीच शुरू हुई आपसी होड़ से जोड़कर देखा जा रहा है। जेफ बेजोस ने इसी साल जुलाई से अंतरिक्ष पर्यटन के क्षेत्र में अपनी कंपनी की उड़ानों को शुरू किया है। वहीं एलन मस्क की स्पेसएक्स पिछले कई साल से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन और बाकी मिशन को संचालित कर रही है। जानकारी के अनुसार, अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने ब्लू ओरिजिन की नासा के खिलाफ दायर 2.9 बिलियन डॉलर के लूनर लैंडर कॉन्ट्रैक्ट पर फैसला सुनाया है। नासा ने यह कॉन्ट्रैक्ट एलन मस्क की स्पेसएक्स को दे दिया था। यूएस फेडरल कोर्ट ऑफ क्लेम के फेडरल जज रिचर्ड हर्टलिंग ने जेफ बेजोस की कंपनी के खिलाफ फैसला सुनाते हुए नासा के ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया।कोर्ट के फैसले के बाद स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म जज ड्रेड के मीम को ट्वीट कर मजा लिया है। इस तस्वीर में लिखा हुआ है कि ‘यू हैव बीन जज्ड।’ इस फैसले के बाद नासा के प्रवक्ता ने बताया कि वह इस कॉन्ट्रैक्ट पर जल्दी से जल्दी काम शुरू करने के लिए को उत्सुक है। नासा के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी कई अमेरिकी कंपनियों के साथ काम करना जारी रखेगी, ताकि चंद्रमा की सतह पर क्रू ट्रांसपोटेशन के लिए कंपटीशन और व्यावसायिक तैयारी को बढ़ावा दिया जा सके। ब्लू ओरिजिन के प्रवक्ता ने कहा कोर्ट ऑफ फेडरल क्लेम्स में दायर हमारे मुकदमे ने मानव लैंडिंग सिस्टम खरीद प्रक्रिया के साथ महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर सवाल उठाए हैं। इन सभी पर जवाब दिया जाना चाहिए। ब्लू ओरिजिन ने नासा के खिलाफ यह मुकदमा अगस्त में दायर किया था। इसमें दावा किया गया था कि नासा मूल रूप से मून लैंडर के लिए कई अनुबंध ब्लू ओरिजिन को देने वाला था। लेकिन, ऐन मौके पर नासा ने 2.91 बिलियन डॉलर के इस कॉन्ट्रेक्ट को एलन मस्क की स्पेसएक्स को दे दिया गया था। अपने नुकसान को लेकर ब्लू ओरिजिन ने कोर्ट में क्लेम दायर किया था। अब इसी पर कोर्ट ने फैसला सुनाया है।