फिट रहने तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहते हैं ब्रावो

अबुधाबी । वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जरुर संन्यास ले लिया है पर वह अभी भी अगले कुछ वर्षों तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। ब्रावो ने कहा कि उन्होंने युवा खिलाडिय़ों को अवसर देने के लिए ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। यह दूसरी बार है जब ब्रावो ने खेल को अलविदा कहा है। इस खिलाड़ी ने टीम को फिर से खिताब दिलाने के लिए साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी पर उससे कोई लाभ नहीं हुआ। वेस्टइंडीज टीम इस बार पांच मैचों में से केवल एक मैच जीत पायी और टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। ब्रावो ने कहा कि जब तक मेरा शरीर फिट रहेगा और साथ देगा, मैं कुछ और वर्षों तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलता रहूंगा। ब्रावो ने कहा कि मेरा लक्ष्य कुछ साल पहले ही संन्यास लेना था, पर वेस्टइंडीज क्रिकेट प्रबंधन में आये बदलाव के कारण मैंने अपना फैसला बदला। मैं शारीरिक रूप से फिट था और वेस्टइंडीज को पुराना गौरव वापस लौटाना चाहता था। मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा था। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह मेरे लिए खेल (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) को अलविदा कहने का सही समय है। इससे अगली पीढ़ी और युवा खिलाडिय़ों को टीम में आने का मौका मिलेगा, जिनके साथ मेरी बहुत अच्छी दोस्ती है।