तमन्चा के साथ 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्र की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 3 नवम्बा कोे थाना जुगैल पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान अगोरी किले के पास से 2 नफर अभियुक्तगण .अमरेश पटेल पुत्र विजय बहादुर पटेल निवासी ग्राम चपईल, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र के पास से 1 अदद .315 बोर तमन्चा मय एक अदद जिन्दा कारतूस तथा 2.संतलाल पुत्र स्व0 भरत यादव निवासी ग्राम चपईल, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र के पास से 1 अदद .315 बोर तमन्चा मय एक अदद जिन्दा कारतूस के कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया जिन्हे सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निऱीक्षक सुभाष चन्द्र राय, थाना जुगैल ,उप निरीक्षक अभयनाथ सिंह, थाना जुगैल, मुख्य आरक्षी विमलेश यादव,थाना जुगैल, आरक्षी जितेन्द्र यादव, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।