दीपावली पर जगमगाया दुकान और मकान

जौनपुर। दीपावली के अवसर पर गांवों से लेकर जिला मुख्यालय तक दुकान और मकान सजे हुए है। झालर और अन्य विद्युत उपकरणों से जगमगाते मोहल्लों में बच्चे आतिशबाजी जलाते शोर करते दिखाई दे रहे है। हर ओर उल्लास और खुशी का वातावरण दिखाई दे रहा है। बाजारों में गणेश लक्ष्मी, पटाखे, लाई , चूड़ा, माला फूल, मिठाई , मिट्टी के सामान सहित अन्य सामानों की खरीददारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। शहर में सड़कों के किनारे अनेंक प्रकार की दुकाने लगाकर सामान बेचे जा रहे है। शाम होते ही पूरा शहर रौशन हो गया। करोड़ो प्रकाश बिन्दुओं की जगमगाहट दीपोत्सव का संदेश देने लगा। मोहल्लों में सड़कों और गलियों में बच्चे पटाखों को जलाकर खुशी मनाते देखे गये। मंहगाई के बावजूद लोगों ने त्योहार मनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ा। एक ओर जहां लक्ष्मी गणेश का पूजन विधि विधान से किया गया वहीं व्यापारियों ने विशेष पूजन कर बही खाता बदला और मिष्ठान वितरण कराया। गरीब हो गया अमीर सभी दीपावली अपने सामथ्र्य के अनुसार मनाने में लगे रहे। इस मौके पर अनेक स्थानों पर जुआरियों का जगघट भी लगा हुआ है जहां जीत की हार की तगड़ी बाजी लग रही है।