नयी दिल्ली |भारत ने झारखंड के बोकारो में गत सप्ताह एक संदिग्ध पदार्थ की बरामदगी को लेकर पाकिस्तान के आरोपों को निराधार एवं भारत की छवि को धूमिल करने वाला बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परमाणु ऊर्जा आयोग ने गत सप्ताह बोकारो में बरामद पदार्थ की प्रयोगशाला में जांच करायी है और पाया है कि उक्त पदार्थ यूरेनियम अथवा कोई अन्य रेडियोधर्मी पदार्थ कतई नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा किसी मीडिया रिपोर्ट को लेकर भारत पर बेतुके बयान से लगता है कि उनका मकसद बिना तथ्यों की जांच किये केवल भारत की छवि को धूमिल करना है।श्री बागची ने कहा कि भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियंत्रित सामग्रियों के लिए सख्त कानूनी नियामक प्रणाली है जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा मान्य भारत की अप्रसार व्यवस्था के प्रति विश्वसनीयता का परिचायक है।इस्लामाबाद में भारतीय मिशन की सुरक्षा को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्रालय अपने मिशनों की सुरक्षा को लेकर मेजबान देश की सुरक्षा एजेंसियों एवं सरकार से सतत संपर्क में रहता है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post