प्रयागराज।गुरूवार को महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, विनय कुमार त्रिपाठी एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मनीष कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार ‘अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूगता दिवस’ उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मण्डलों में मनाया गया।सुश्री मनीषा गोयल, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी/यांत्रिक, एवं विकास कुमार चौरसिया, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी/प्रयागराज के नेतृत्व में आज छिवकी स्टेशन एवं समपार सं० ३४-ए पर रेलवे की संरक्षा टीम द्वारा जन सामान्य को समपार फाटक बन्द होने की स्थिति में पार न करने एवं फाटक के खुले होने की स्थिति में दोनो तरफ भलीभांति देखकर सुरक्षित स्थिति में फाटक को पार करने के लिए जागरूक किया गया।इसके अतिरिक्त सड़क उपयोगकर्ताओं को संरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पम्फलेट्स, पोस्टर्स एवं स्टीकर्स का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्काउट कैडेट्स के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फाटक बन्द होने की स्थिति में पार करने पर होने वाले गम्भीर परिणामों के विषय में भी जागरूक किया।इसी क्रम में आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्टेशन परिसर में गंदगी न करना, किसी अनजान व्यक्ति से कोई खाने की वस्तु न लेने आदि के बारे में भी जागरूक किया गया।इसी प्रकार तीनो मण्डलों के प्रमुख स्टेशनों क्रमशः प्रयागराज मण्डल के दादरी, खुर्जा, अलीगढ़, टूण्डला, शिकोहाबाद, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, मिर्जापुर, चुनार स्टेशन, झांसी मण्डल में झांसी, ग्वालियर, उरई, डबरा, ललितपुर, बांदा स्टेशन एवं आगरा मण्डल में आगरा कैण्ट, आगरा फोर्ट, ईदगार, अछनेरा, बिचपुरी, मथुरा स्टेशनों पर ‘‘अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूगता दिवस’’ मनाया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post