भागवत कथा श्रवण से धुल जाते हैं सारे पाप… माधवाचार्य जी महाराज

पट्टी,प्रतापगढ़।रानीगंज तहसील क्षेत्र के दिलीपपुर कोठियाही गांव में राजेंद्र प्रसाद यादव के आवास पर सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा ने कथा में पहुंचकर आरती की और पूर्व मंत्री ने कथा का रसपान किया।इस दौरान कथावाचक श्री माधवाचार्य जी महाराज श्री धाम प्रयागराज ने मनोहारी कथा सुनाते हुए कहा कि जब जन्म जन्मांतर का पूर्ण उदय होता है तो भागवत कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है। उससे पहले मनुष्य चाह कर भी कुछ नहीं कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि भागवत कथा श्रवण करने से सारे पाप धुल जाते हैं। और कथा श्रवण से मन की व्यथा दूर हो जाती है। और जीवन को सफल बनाने का सहज मार्ग भक्ति का मार्ग है। इसी मार्ग पर चलने से जीवन सफल हो सकता है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री प्रोफ़ेसर शिवाकांत ओझा, प्रधान आशु मिश्र, राजेंद्र यादव, पंडित रूद्र पांडेय,अनिल त्रिपाठी, विनोद मिश्र एडवोकेट, डॉक्टर अतुल त्रिपाठी,आचार्य शैलेंद्र पांडेय,उमाकांत त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी,अंकुर त्रिपाठी, रिंकू यादव सहित हजारों लोग मौजूद रहे।