
बांदा। आदर्श बजरंग इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने बुधवार को केन नदी तट किनारे स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कैडेटों ने साफ-सफाई की। बाद में एनसीसी अफसरों ने कैडेटों को जलस्रोतों को स्वच्छ व सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई।समादेश अधिकारी एनसीसी बटालियन फतेहपुर कर्नल ओपी शर्मा के निर्देश पर बजरंग इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों द्वारा मेजर मिथलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में जीवनदायिनी केन नदी के तट पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें घाट की साफ-सफाई कैडेटों ने की। इसके बाद कंपनी कमांडर श्री पांडेय ने कैडेटों को शपथ दिलाई कि हमाके अपने जलस्रोतों, नदियों, तालाबों, कुओं आदि को स्वच्छ और सुरक्षित रखना है। बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को नदियों, तालाबों, कुओं व अन्य जल स्रातों को गंदगी से बचाने और संरक्षित करने को जागरूक करना है। इस मौके पर चीफ आफिसर मंगल प्रसाद, अंडर आफीसर लवलेश कुमार, रचित गिरि, निखित द्विवेदी, अनामिका गुप्ता, सपना सिंह, मानसी ध्ुारिया, अनीशा, कनष्किा, कुलदीप, विद्यासागर, अंकित यादव, अभिषेक सिंह सहित 65 कैडेटों ने प्रतिभाग किया।