राज्यसभा में उठाएंगे अमन हत्याकांड का मामला: विशंभर

बांदा। राज्य सभा सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महाविचव विशंभ प्रसाद निषाद बुधवार को अमन के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। कहा कि अमन हत्याकांड का मुद्दा राज्यसभा में उठाते हुए हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। राज्यसभा सांसद ने कहा कि मेडिकोलीगल सेल ने जांच में पाया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खानापूरी की गई है। अमन की मौत पानी में डूबने के पहले हुई थी, इसलिए यह जाहिर होता है कि अमन की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। पुलिस अधिकारियों ने जिस तरह से मामले में लीपापोती करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी की है, इसके लिए न सिर्फ संबंधित चिकित्सक बल्कि दोषी पुलिस अधिकारियों पर की कार्रवाई होनी चाहिए। राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रशासन आरोपियों की तत्तकाल गिरफ्तारी करे। इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी, पूर्व जिला महासचिव राजेन्द्र यादव, प्रबुद्ध सभा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, लक्ष्मीकांत शुक्ला, धीरज मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, रोहित यादव, विपिन तिवारी आदि मौजूद रहे।