ग्लासगो । स्कॉटलैंड के ग्लासगो में कॉप-26 जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में समिट के दौरान बाइडन कई बार झपकियां लेते दिखे। दक्षिण अफ्रीकी मानवाधिकार कार्यकर्ता एडी नडोपू विशेष रूप से विकलांग लोगों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर भाषण दे रहे थे। इसी दौरान वह कई बार झपकियां लेते दिखे। वीडियो देखने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जो बाइडन पर कमेंट किया है। दरअसल, कॉप-26 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में एक लंबे भाषण के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति कुछ थके हुए दिखाई दिए। जिसके बाद उन्हें अपनी आंखों को बंद कर लीं। उन्हें भाषण के दौरान हल्की सी झपकी ली। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी आंखे तब खुलती हैं जब उनका सहयोगी उनसे बात करने के लिए आया। जब, इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने मंच संभाला तो उन्होंने अपनी आंखों को साफ किया।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की झपकी लेते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस स्थिति पर मजा लेते हुए बाइडेन का मजाक उड़ाया है। ट्रंप ने कहा वह इस सम्मेलन में ग्लोबल वॉर्मिंग पर अपनी प्राथमिकता दर्ज करने गए थे, लेकिन वह खुद सो गए। यह पर्यावरण के प्रति उनकी प्राथमिकता को दर्शाता है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post