डीएम ने छात्राओं को बताया मतदाता अधिकार

चित्रकूट। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 30 नवंबर तक चलने वाले विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने छत्रपति शाहूजी महाराज महिला महाविद्यालय कर्वी में मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। लोकसभा व विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन में जनता के मत रूपी मूल्यवान अधिकार की जानकारी दी। आह्वान किया कि निर्वाचन प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले मतदाता बनना अति आवश्यक है। जिनकी उम्र एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी हो जाए वह सभी फार्म 6 भरकर बीएलओ के माध्यम से नाम मतदाता सूची में अंकित करा लें। साथ ही एपिक कार्ड प्राप्त हो जाएगा जो डाक्यूमेंट्स के रूप में जीवन भर काम देगा। जेंडर रेशियो को बढ़ाने के लिए महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक पंजीकरण, ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया क लिए भी प्रेरित किया। सदर उप जिलाधिकारी पूजा यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक देश है में सभी को मत देने का अधिकार है। इसलिए इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसके लिए मतदाता बनना जरूरी है। जिला विद्यालय निरीक्षक व नोडल अधिकारी स्वीप बलिराज राम ने बताया कि अभियान की विशेष तिथियां 7, 13, 21, 27 नवंबर को बूथ पर बीएलओ उपलब्ध रहेंगे। मतदाता सूची को देखें। यदि किसी व्यक्ति का नाम न हो, अशुद्ध हो तो बीएलओ से फार्म 6 या 8 प्राप्त कर पंजीकरण, संशोधन कराएं। कार्यक्रम का संचालन पोद्दार इंटर कॉलेज के शिक्षक सुरेश प्रसाद ने किया। इस अवसर पर 35 छात्राओं का फॉर्म 6 भराया गया। शेष सभी अर्ह छात्राओं को फार्म 6 शीघ्र भराकर नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत छात्राओं ने जागरूकता रैली शहर में निकाली। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. आरती गुप्ता, डा. सुमन शुक्ला, डा. कविता गौतम, रावेंद्र सिंह, आशीष वर्मा, मइयादीन पटेल, मोहनलाल दीन, सरोज सिंह, सुनैना पांडेय, जानकी शरण, दिनेश सिंह आदि शिक्षकों के अतिरिक्त जनसेवा इंटर कॉलेज के स्काउट छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।