वाहन चलाते समय ट्राफिक नियमों का पालन जरूरी: मंत्री

चित्रकूट। लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद आरके सिंह पटेल, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने पटेल तिराहा से जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर का शुभारम्भ किया।राज्य मंत्री ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन न करें। पालन करने से हादसो में कमी आएगी। वाहन चलाते समय सड़कों पर काफी दुर्घटनाएं होती हैं। लोगों की जान भी जाती है। हेलमेट, सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चलाए। ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि मुख्य शहर की बाईपास सड़क की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन समय लगेगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि मुख्यालय की मुख्य सड़कों की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित कराएं। सांसद ने कहा कि पुलिस विभाग यातायात सुरक्षा सप्ताह का विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के माध्यम से जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। कहा कि आए दिन सड़कों पर बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। विदित है कि ज्यादातर दो पहिया वाहनों से हादसे होते हैं। हेलमेट न लगाने से बड़े वाहनों पर भी दुर्घटनाएं हो रही है। इनके रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी है। एसपी ने वाहन चालकों से सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करने, निर्धारित गति सीमा से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय हेडफोन या मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के साथ यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात शीतला प्रसाद पांडेय, क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह, यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, अर्जुन शुक्ला आदि मौजूद रहे।