बहराइच। दीपावली के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद बहराइच के तत्वाधान में राजकीय बालिका इण्टर कालेज (गेंदघर) मैदान में आयोजित दीपावली मेला में रविवार को देर शाम गंगा उत्सव रिवर पेस्टवल का प्रदेश सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड, महामण्डलेश्वर रवि गिरी जी महाराज, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सह व अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री वर्मा ने कहाकि भारतीय संस्कृति में मॉ गंगा की बड़ी महत्ता है। वर्मा ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि गंगा के किनारों पर अनेक सभ्यताएं परवान चढी हैं। आध्यााqत्मक दृाष्टकोण से गंगा जल जहॉ एक ओर अमृत के समान है वहीं इससे लोगों को मोक्ष की प्रााप्त होती है। उन्होंने कहा कि देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम गंगा के साथ-साथ अन्य नदियों को स्वच्छ और पर्यावरण से मुक्त रखें ताकि यह जीवनदायनी नदियॉ अनन्त काल तक हमें सहारा देती रहें। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व संस्कार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का निर्णय लिया गया है। यह प्रदेश सरकार का सराहनीय प्रयास है। सहकारिता मंत्री लौह पुरूष सरदार वभ भाई पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने सभी लोगों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि जीवनदायनी गंगा की महत्ता से प्रत्येक भारतवासी भिज्ञ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के उद्देश्य से दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गोंड ने लौह पुरूष सरदार व¼भ भाई पटेल को नमन करते हुए राष्ट्र निर्माण में पटेल जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। महामण्डलेश्वर रवि गिरी जी महाराज ने मंत्रोच्चार के माध्यम से गंगा के महत्व पर प्रकाश डाला। जबकि जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान गंगा उत्सव-२०२१ हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जसबीर सह व शम्भु हलधर एण्ड पार्टी गंगा आरती तथा वृद्धाश्रम में निवासित सूर्यकान्त मिश्रा द्वारा बान्सुरी के माध्यम से ज्योति जलाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो” की प्रस्तुति को मौजूद दर्शकों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम के अन्त में कलाकारों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। जबकि अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में रूद्राक्ष पौध भेंट किया गया तथा सभी मौजूद लोगों को नदियों की स्वच्छता के लिए शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी गुलामअली शाह व शिक्षक एवं कवि संतोष सह ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षण डॉ. चन्द्रपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद दुर्गेश्वर त्रिपाठी व अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post