अंतर्जनपदीय हाँकी प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ ने बाजी मारी

प्रतापगढ़। 24 वीं अन्तर्जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता-2021 प्रयागराज जोन प्रयागराज 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक पुलिस लाइन प्रतापगढ़ के खेल ग्राउण्ड मे आयोजित की गयी। इसमें जनपद प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रयागरज, बांदा, हमीरपुर, जनपद की टीमों ने प्रतिभाग किया। जनपद महोबा एवं चित्रकूट किसी ड्यूटी की अधिकता के कारण प्रतियोगिता में भाग नही ले सकी। आज 31.10.2021 को  प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ । इसमें विजेता व उप विजेता टीम के समस्त खिलाड़ियों को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी प्रतापगढ़ रोहित मिश्रा व क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन  अभय कुमार पाण्डेय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही उक्त आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी तथा प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न होने पर, खेल से सम्बन्धित अधिकारियों व सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गयी।यह फाइनल प्रतापगढ़ व  प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें जनपद प्रतापगढ़ 02-01 से विजयी हुयी। इस अवसर पर अनवर हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी अनवर खान ने प्रतापगढ़ पुलिस टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यही वो पुलिस लाइन का ग्राउंड है,जहां पर उन्होंने बचपन मे खेल कर अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के शुरुआत किया था,और इसी ग्राउंड पर हॉकी का पुनर्जन्म हुआ है। इससे आशा है कि आने वाले समय मे प्रतापगढ़ में हॉकी अपनी बुलंदियों पर पहुचेगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी प्रतापगढ़ रोहित मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन अभय कुमार पाण्डेय को भी धन्यवाद दिया कि उनके प्रयासों से ही ये प्रतियोगिता सफल रूप से सम्पन्न हो सकी। इस अवसर पर अनवर हॉकी सोसाइटी के वरिष्ठ कोच खुर्शीद अली, कोच जसीम, कोच अब्दुल, रमेश जानी अलाउद्दीन “गुड्डू” एवम सोसाइटी के सभी सम्मानित सदस्यो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।