सोनभद्र। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री व जिलाध्यक्ष सोनभद्र योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि एक बार फिर सत्य की जीत हुई है कोर्ट के फैसले से उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षकों में खुशी की लहर है हमेशा से हमारा संगठन शिक्षकों के सम्मान के साथ कभी कोई समझौता नहीं करेगा एवं सत्य की राह पर चलता रहेगा।योगेश पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्वाचन संबंधी कार्यवाही को डिप्टी रजिस्ट्रार चिटफंड लखनऊ द्वारा एक अन्य तथाकथित व कूट रचित फर्जी तरीके से कराए गए निर्वाचन कार्यवाही को नोटशीट करते हुए 24 मार्च के द्वारा अन्य को पंजीकृत किया गया था जिस के संबंध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ में याचिका संख्या 14463 वर्ष 2021 दाखिल किया गया योजित याचिका संख्या 14463 की लंबी सुनवाई के बाद माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ द्वारा अपने आदेश दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को डिप्टी रजिस्ट्रार चिटफंड लखनऊ के द्वारा जाली नोट शीट आदेश पंजीकृत सूची दिनांक 24-03-2021 को निरस्त करते हुए सुशील कुमार पांडे प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्वाचन को मान्यता देते हुए उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ द्वारा आदेश पारित किया गया की डिप्टी रजिस्ट्रार चिटफंड लखनऊ 4 माह के भीतर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अन्य व्यक्तियों द्वारा दावेदारी विवाद को समाप्त करते हुए सही निर्वाचन प्रणाली को निष्पक्ष रुप से मान्यता देते हुए कोर्ट को सूचित करें ।प्रदेश संगठन मंत्री योगेश पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडे के कड़ी मेहनत वह संगठन की नियमावली के अधीन निर्वाचन प्रक्रिया कराए जाने से सत्य सत्य की जीत हुई है पूरे प्रदेश के लाखों शिक्षक अध्यक्ष को हार्दिक बधाई देते हुए कदम से कदम मिलाकर संगठन के साथ चलने के लिए कटिबद्ध हैं और जो भी कूट रचित और तथाकथित द्वारा कोई भी संगठन को तोड़ने का प्रयास करेगा उसको किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post