सड़क सुरक्षा यातायात माह सप्ताह का हुआ शुभारंभ

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित रामलीला मैदान परिसर में सोमवार को यातायात जागरुकता माह-नवम्बर के शुभारम्भ के अवसर पर गोष्टी मुख्यय अतिथि सदर विधायक भूपेश चैबे व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चैबे ने यातायात जागरूकता माह के तहत लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि दुर्घटना की अपेक्षा विलम जरूरी है आप ये सोच कर चलें कि आपकी प्रतीक्षा घर पर कोई कर रहा है सड़क पर चलने से पहले यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर लगे ट्रैफिक नियमों के साथ सामने वाले की सुरक्षा करते हुए चले वही अगर घर में बंगाली बच्चे हैं तो उनको वाहन चलाने की अनुमति ना दें जिससे कि होने वाले दुर्घटनाओं से बचाव हो सके इस दौरान विशिष्ट अतिथि एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यातायात जागरूकता मां के तहत लोगों को जागरूक करना ही एक मूल लक्ष्य है जिसके तहत समाज में एक मैसेज के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है और होने वाले बड़े दुर्घटनाओं में कमी आए और लोगों के बीच खुशहाली लाए जिसको लेकर तरह तरह के अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरुक करने का कार्य यातायात पुलिस व पुलिस के द्वारा किया जाता है और है आए दिन दुर्घटनाओं में बचाओ लाने के लिए हमें आप को जागरूक होना वह जागरूक करना अति आवश्यक हो चुका है । संयुक्त रुप से किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा यातायात जागरुकता रैली निकाली गयी जिसे मुख्य अतिथि भूपेश चैबे सदर विधायक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की यातायात नियमों के बारें में अधिक से अधिक जागरुक करना व वाहन दुर्घनाओं मे कमी लाना है , इस पुरे माह की एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है, जिसमें पुलिस द्वारा अलग-अलग स्कूल,कालेजों में जाकर छात्र,छात्राओं को जागरुक किया जायेगा तथा वाहन चालको का चिकित्सा परिक्षण कराकर उन्हे यातायात नियमों के बारे में जागरुक कर उनकी काउसंलिंग की जायेगी । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से यह अपील की गयी कि वह यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाये, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें, अवयस्क को वाहन न चलाने दें, सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करें, वाहनों को ओवर लोड न चलायें तथा सुरक्षित वाहन चलाने हेतु अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित करें । इस दौरान जीजीआईसी इंटर कॉलेज से उपस्थित स . अध्यापिका नेहा विश्वकर्मा प्रवक्ता , प्राची गुप्ता अध्यापक के नेतृत्व में मौजूद छात्राओं द्वारा नगर में रैली निकालकर जागरूकता अभियान किया गया इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार क्षेत्राधिकारी-नगर, राज कुमार त्रिपाठी यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक राबट्र्सगंज एसएन मिश्रा, रतन लाल गर्ग राजेश गुप्ता संदीप सिंह वरिष्ठ समाजसेवी पंडित राम सकल चैबे कौशल शर्मा चंदन केसरी मोहनलाल केसरी मिठाई लाल सोनी, प्रेम शकर मिश्रा, केजी राय, संजय सिंह एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहें ।