आज से प्रारम्भ मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने राजकीय महिला विद्यालय में छात्राओं में फार्म-6 वितरित कर किया शुभारम्भ

देवरिया ।आज  से प्रारम्भ होकर पूरे नवंबर माह तक चलने वाले संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता पंजीकरण एवं पुनरीक्षण का शुभारम्भ जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने स्थानीय दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं में फार्म-6 वितरित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।  इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाताओं में जागरुकता संबंधित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा-नूक्कड नाटक, गीत प्रस्तुत किया गया। सरस्वती वन्दना राजकीय महिला महाविद्यालय एवं स्वागत गीत कस्तुरबा राजकीय इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी निरंजन ने सम्बोधन में कहा कि 01 जनवरी 2022 तक अर्हता आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा अपना मतदाता सूची में नाम अंकित कराने हेतु फार्म-6 अवश्य ही भरें। उन्होने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस माह में चार विशेष पुनरीक्षण अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी है। इसके तहत बीएलओ सभी आवश्यक प्रपत्र फार्म-6, 7 एवं 8 के साथ उपलब्ध रहेगें। वे इस दिन बूथो पर आने वाले मतदाता सूची में नाम पंजीकरण कराने वाले अर्ह मतदाताओं को फार्म 6 उपलब्ध करायेगें। उन्होने कहा कि जिनके नाम विलोपित किए जाने वाले या त्रुटियुक्त हो उसे शुद्ध कराने के लिए फार्म-7 व 8 भर कर बीएलओ के पास जमा करेगें। उन्होने यह भी कहा कि मतदाताओं के सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन एप लागू किया गया है, जिस पर अपने मोबाइल या अन्य माध्यमो से इस एप का उपयोग करते हुए नाम जोडवाने के लिए एप पर आवेदन किया जा सकता है। साथ इस एप पर ही नाम जोडे जाने की प्रगतियों की जानकारी ली जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जनसंख्या में लिंगानुपात 1000 पुरुष के सापेक्ष 1013 महिलायें है जबकि मतदाता सूची में 1000 पुरुष के सापेक्ष 812 महिला मतदाता हैं, इसके लिए महिलायें जागरुक हो और इस कम अनुपात को आग बढाते हुए पुरुष के सापेक्ष मतदाता सूची में समानुपात रखने में अपनी भूमिका निभायें। उन्होने कहा कि लोकतंत्र का प्रमुख आधार स्वस्थ व स्वच्छ मतदाता पर निर्भर होता है। इस लिये सभी लोग मतदान के प्रति जागरुक रहे, जिनका मतदान सूची नाम वंचित हो वे अपनी पूरी तत्परता दिखाये व नाम पंजीकरण कराने हेतु निर्धारित फार्मो को भरें। उन्होने कहा कि इस माह में 07, 13, 21 व 27 नवंबर को विशेष पुनरीक्षण की चार तिथियां निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित है। दावे व आपत्तियां 20 दिसम्बर तक निस्तारित की जायेगी। निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी को किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता अपने परिवार के सदस्यों एवं स्वयं के नाम का सत्यापन राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, वोटर हेेल्पलाइन मोबाइल एप एवं मोबाइल नम्बर 1950 के माध्यम से मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या के आधार पर भी कर सकते है आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय, कस्तूरबा गांधी राजकीय बालिका इंटर कालेज, जीआइसी, डायट, पालिटेक्निक के छात्र, छात्राओं ने मतदाता के जागरुकता से जुडे कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालो में सम्मिलित रहे। इसके पूर्व जिलाधिकारी का स्वागत महा विद्यालय के प्राचार्य राजेश भारती ने बैज लगाकर पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा शिवांगी जायसवाल द्वारा किया गया।उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज ने सभी उपस्थित अर्ह छात्र/छात्राओं से स्वयं नाम जोडवाने तथा अपने परिवार के सदस्यों का मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु अपनी भागीदारी निभाने को कहा। उन्होने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता , प्रधानाचार्य जीआइसी पी के शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक, उप प्राचार्य जीआईसी महेन्द्र प्रसाद, प्रवक्ता जीआईसी गोविंद सिंह, स्वीप कोआर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी, प्रवक्ता राखी, डायट प्रवक्ता प्रसून कुमार सिंह, पंकज शुक्ला, स्काउट गाइड रमाकान्त मिश्रा, विजय पाण्डेय, राकेश प्रकाश समेत एनसीसी कैडेट, विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्रायें, अध्यापक गण  उपस्थित रहें। जिलाधिकारी की अपील:-जिलाधिकारी ने  अपील करते हुए कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विधान सभा निवाचक नामावलियों में अपने नाम दर्ज कराने हेतु फार्म 6, दर्ज प्रविष्टियों में अशुद्ध प्रविष्टियों को शुद्ध कराने हेतु फार्म 8 एवं किसी प्रविष्टि को अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7 भरकर अपने सं संबंधित मतदेय स्थल पर विशेष अभियान की तिथि पर अपने बीएलओ को प्रत्येक दशा में आवेदन जमा करें जिससे कि मतदाता सूची को अद्यावधिक रुप दिया जा सके।