खुलासाः पत्नी ने कराई थी पति की हत्या

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के पासिन का डेरा के पास पिछले महीने के आखिरी सप्ताह मिले हत्यायुक्त शव का सोमवार पूरी तरह से खुलासा हो गया। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने कराई थी क्योंकि प्र्रेम प्रसंग के चलते वह अक्सर मारपीट करता था। दोस्त के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले प्रेमी के साथ महिला को गिरफ्तार करने वाली इलाकाई पुलिस को 10 हजार रूपए का ईनाम दिया है।पुलिस लाइन्स में एसपी राजेश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में गाजीपुर के इस हत्याकांड पर बात की। बताया कि गाजीपुर निवासी देवराज उर्फ झूरी की पत्नी फूलमती ने 27 अक्टूबर को पुलिस को एक गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसमें शाम छह बजे नशे की हालत में पति के कहीं चले जाने की बात कही गई थी। 29 अक्टूबर को क्षेत्र के पासिन का डेरा के पास हर गोविंद के बाग में कुएं के अंदर एक शव बरामद हुआ। जिसका सिर कटा था। जो कुछ दूर पर धान के खेत पर पड़ा था। फूलमती ने शव की शिनाख्त पति के रूप में की। झूरी की हत्या को लेकर फूलमती से बात की गई तो उसका रवैया सहयोगात्मक नहीं रहा। इसी कारण पति के हाथ में गुदे मां का आर्शीवाद को देखने के बावजूद उसने पहचान में असहयोग किया। टीम ने अपना काम जारी रखा जिसका परिणाम 31 अक्टूबर को सामने आया। इलाकाई पुलिस ने हत्या में शामिल राजेंद्र उर्फ पिंटू व उमेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से आला कत्ल बरामद किया गया। पकड़े गए पिंटू व उमेश ने अपना जुर्म कुबूलते हुए फूलमती को भी हत्या का दोषी करार दिया।हत्या के बाबत खुलासा किया कि पिंटू के फूलमती से नाजायज संबंघ थे। जिनका देवराज विरोध करता था। पत्नी को पीटा भी था। दोनों ने बताया कि उन्होंने फूलमती के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया। दोनों की दलील पर सोमवार फूलमती को भी दबोच लिया गया। प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी राजेश कुमार, गाजीपुर थानेदार नीरज कुमार यादव भी मौजूद रहे।