राशन विक्रेताओ ने गोदाम प्रभारियों के भ्रष्टाचार पर जताया आक्रोश

फ़तेहपुर। आल इंडिया फेयर प्राइस संघ के बैनर तले राशन विक्रेताओं की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे कोटेदारों का कमीशन बढ़ाये जाने की मांग व गोदाम प्रभारियों द्वारा राशन दुकानदारों के किये जा रहे शोषण पर आक्रोश व्यक्त करते विक्रेताओं की अनेक समस्याओ को लेकर चर्चा की गयी।सोमवार को आल इंडिया फेयर प्राइस संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष तरुण जायसवाल की अगुवाई में संगठन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गोदाम प्रभारियों द्वारा राशन विक्रेताओ के गल्ले के वितरण में मिलने वाले कमीशन को बढ़ाये जाने की मांग की गयी। साथ ही अनाज के उठान के दौरान अनाजों की घटतौली किये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कोटेदारों के शोषण को बन्द किये जाने की मांग किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष तरुण जायसवाल ने कहाकि केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार राशन के विक्रेताओं द्वारा गरीबो को अनाज वितरण करने का कार्य किया जाता है। शासन की योजनाओं के अनुसार अंत्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व मुख्यमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत भ्रष्टाचार मुक्त होकर निःशुल्क खाद्यन्न वितरण किया जा रहा है। उंन्होने गोदाम प्रभारियों पर बोरियों की तौल के नाम पर घटतौली किये जाने बोरियों का वजन से अधिक की गणना कर राशन विक्रेताओं के साथ भ्रष्टाचार किया जाता है साथ ही बताया कि कोटेदारों द्वारा विरोध दर्ज कराने पर उनके साथ अभद्रता किये जाने व अलग अलग माध्यमो के द्वारा शोषण शुरू कर दिया जाता है। साथ ही कहाकि कोटेदारों का शोषण तत्काल बन्द कर दिया जाए। यदि कोटदारो का शोषण जारी रहा तो संघठन शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान दिलायेगी साथ ही भ्रष्टाचारियो के विरुद्ध आंदोलन करने का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर सुनील कुमार, मनोज कुमार, कमलेश राजेश गुप्ता, भरत कुमार, मयंक कुमार, चन्द्र प्रकाश, सौरभ गुप्ता श्रीचंद भी मौजूद रहे।