मुंबई । बॉलीवुड की फिल्म ‘फैशन’ 29 अक्टबूर 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फेमस निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने बनाया था। फिल्म में लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा थीं तो कंगना रनौत सपोर्टिंग एक्ट्रेस थीं। 13 साल पहले आई ये फिल्म कई मायनों में बेहद खास है। फिल्म में अरबाज खान , अर्जन बाजवा, मुग्धा गोडसे, किटू गिडवानी, समीर सोनी, किरण जुनेजा के अलावा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आए। शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्रियंका और कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। मधुर ने फिल्म में कई ऐसे सीन क्रिएट किए थे जो फैशन वर्ल्ड में सुर्खियां बटोर चुके थे, जैसे रैंप पर वॉक करती मॉडल का टॉप गिर जाना।मधुर भंडारकर एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो समाज की कड़वी सच्चाई को अपनी फिल्मों के माध्यम से सामने लाते हैं। मधुर ने ग्लैमर वर्ल्ड की चमकीली दुनिया से प्रभावित होकर मॉडल बनने की कहानी को प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत के जरिए दिखाया था। इस फिल्म में कंगना भले ही लीड रोल में नहीं थी, लेकिन 13 बरस पहले जब फिल्म रिलीज हुई तो कंगना चर्चा में आ गईं थीं। कंगना की एक्टिंग ही थी कि उन्हें छोटे से रोल के लिए अवॉर्ड मिल गया था। कंगना के लिए प्रियंका के साथ काम करना बड़ी बात थी। ‘फैशन’ की कहानी एक छोटे शहर की लड़की मेघना यानी प्रियंका चोपड़ा के सपनों और हकीकत में बदलने की है। मेघना एक महत्वकांक्षी लड़की है जो सुपर मॉडल बनने का ख्वाब देखती। लेकिन सफलता पाने और अपने सपनों को पूरा करने की कीमत अदा करनी पड़ती है।इस सफर में उसकी मुलाकात अलग-अलग तरह के लोगों से होती है। फैशन इंडस्ट्री के स्याह-सफेद पहलुओं को मधुर भंडारकर ने बेहद खूबसूरती से 13 बरस पहले रुपहले पर्दे पर उकेरा था।कंगना रनौत ने बताया था,”जब मैंने ये फिल्म की तो मैं सिर्फ 19 साल की थी और प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड और बड़ी स्टार थीं। प्रियंका भले ही बड़ी स्टार थीं लेकिन उन्होंने कभी मेरे साथ जूनियर की तरह व्यवहार नहीं किया। फिल्म की शूटिंग के दौरान वह काफी फ्रेंडली थीं, अपना लंच भी शेयर करती और छोटी-मोटी बातों में सलाह लेती रहती। जैसे, मैं कैसी लग रही हूं, मेरी ड्रेस कैसी है।”
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post