प्रतापगढ़। शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रतापगढ़ में वित्त एवम् लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत अजीत कुमार सिन्हा के अधिवर्षिता आयु पूर्ण होने के पश्चात सेवानिवृत होने के अवसर पर एक भव्य विदाई समारोह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ डॉ सर्वदा नंद की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आज सेवानिवृत हो रहे वित्त एवं लेखाधिकारी अजीत कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम श्री सिन्हा को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद एसटीओ दिनेश बाबू,एडीआईओएस इनारू प्रसाद,प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह,प्रधानाचार्य राज कुमार सिंह, डॉक्टर मो अनीस, डॉ राजेंद्र कुमार,श्रीमती सीमा सिंह,राघवेंद्र शुक्ला,श्याम शंकर सरोज सहित समस्त उपस्थित प्रधानाचार्य,शिक्षक,कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण तथा पुष्प गुच्छ अर्पित किया गया। श्री सिन्हा ने अपने उद्बोधन कार्यालय में बिताए लगभग दो वर्षो के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यहां बिताया गया समय और यहां के जिला विद्यालय निरीक्षक,प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह सहित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का सहयोग हमेशा याद रहेगा। उन्होंने बताया कि जब कभी भी मेरी आवश्यकता आप लोगों को पड़ेगी,मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा। यहां की यादें हमेशा याद रहेंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री सिन्हा के साथ बिताए अपने एक वर्ष ग्यारह महीने के अपने अनुभवों को साझा किया तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ कोषाधिकारी दिनेश बाबू ने श्री सिन्हा के कार्य एवं व्यवहार की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य डॉक्टर विंध्याचल सिंह ने अपने उद्बोधन में श्री सिन्हा को सहज,सरल,अनुभवी और वित्तीय मामलों का मर्मज्ञ बताया। उन्होंने कहा कि इनका व्यक्तित्व और कृतित्व पूरे जनपद को प्रभावित किया है तथा ये हमेशा याद रहेंगे। इस अवसर पर एडीआईओएस इनारू प्रसाद,पूर्व वित्त एवं लेखाधिकारी अनुपम सिन्हा, एएओ आरएन तिवारी, डॉ मो अनीस,कार्यालय अधीक्षक श्रीमती सीमा सिन्हा,कौशल कुमार पांडेय,राम शिरोमणि,उर्मिला देवी,पूनम श्रीवास्तव, राम आसरे तिवारी,राघवेंद्र शुक्ला,अभिषेक मिश्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अंगवस्त्रम्,छड़ी,गीता और स्मृति चिन्ह प्रधान किया गया। प्रधानाचार्य जटाशंकर यादव,प्रधानाचार्य राम आसरे तिवारी आदि द्वारा भी अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिलेश भारती,राजेश पाल,रेणु भारती,अभिषेक मिश्रा,विश्वनाथ,रमेश सिंह, पूर्व लेखाकार सुनील शुक्ल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष मिश्रा ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post