सोनभद्र। शासन द्वारा नामित सोनभद्र जिले के सोनभद्र जिले के नोडल अधिकारी,सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग रविन्द्र ने सोनभद्र जिले के दौरा किया। उन्होंने विकास कार्यक्रमों, जनकल्याणकारी योजनाओं व लाभार्थीपरक कार्यों की कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में विस्तार से समीक्षा की। जिले के नोडल ने कहा कि अभी कोरोना का संक्रमण टला नहीं है, लिहाजा पूरी होशियारी के साथ संक्रमण से बचाव करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी, फेसकवर,मास्क का प्रयोग व बार-बार साबुन पानी से हाथ धोने की अपील करते हुए कहा कि संक्रमण से बचाव होशियारी है, लिहाजा बचाव करते हुए आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जायं।उन्होंने कहा कि किसानों की धान खरीद, नहरों के संचालन, जिले में रैक प्वाइंट, बिजली व्यवस्था,सोनलिफ्ट कैनाल का संचालन, नहरों का साफ-सफाई, बागवानी, सब्जी-भाजी की खेती-बारी, बर्षा के के उपयोग, बन्धियों में पानी की क्षमता, प्रधान मंत्री फसल योजना, प्रधान मंत्री सिंचाई, कृषि उद्यान योजना, वरासत अभियान किसानों के भलाई के लिए चलायी जा रही अन्य सभी योजनाओं के सभी पहलुओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्य मंत्री आवास योजना, महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना की प्रगति, मानव दिवस का सृजन, भुगतान की स्थिति, विकास खण्डवार व ग्राम पंचायतवार, स्थानीय स्तर पर मनरेगा से दिये गये रोजगार व उनके भुगतान की स्थिति, मनरेगा के तहत एक गांव-एक बाग की विकास खण्डवार व ग्राम पंचायत वार बागवानी के लिए कराये गये कार्यों की स्थिति, मनरेगा के लम्बित भुगतान मे तेजी लाये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा, ईज आॅफ लेविग सर्वे की प्रगति की समीक्षा, जिले में राज्य,राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल व अन्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा, पं0 दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन-उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सोनभद्र के उत्पादों की स्थिति, सक्रिय स्वयं सहायता समूहों की स्थिति, बेहतर उत्पादों को मार्केटिंग मुहैया कराने की स्थिति, स्वयं सहायता समूह से जुड़े परिवारों की स्थिति, रिवाल्विंग फण्ड प्राप्त, स्वयं सहायता समूहों की स्थिति, सामुदायिक निवेश निधि प्राप्त, स्वयं सहायता समूहों की स्थिति, सीसीएल हुए स्वयं सहायता समूहों की स्थिति, गठित ग्राम संगठनों की स्थिति, फार्म मशीनरी बैंकों की स्थिति, कस्टम हायरिंग सेन्टर, आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना, जन शिकायतों का निस्तारण, कानून व्यवस्था आदि की तफसील से समीक्षा की और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समयबद्ध तरीके से योजनाओं को पूरा करते हुए जिले को पिछड़ेपन की श्रेणी से बाहर लाने के निर्देश दियें। समीक्षा बैठक में सोनभद्र जिले के नोडल अधिकारी,सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग रविन्द्र के अलावा जिलाधिकारी टी0के0 शिबु, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र संजीव कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, सीएमओ डाॅ0 नेम सिंह, डी0सी0 मनरेगा ए0के0 जौहरी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ओ0पी0 यादव, राजेश कुमार सिंह, सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post