देवरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत 01 नवंबर को मतदाता सूची के पुनरीक्षण के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन होगा, प्रकाशित सूची को मतदाता अपने संबंधित बीएलओ से सम्पर्क कर अथवा वीएचए एप के माध्यम से देख सकते है तथा अपने नाम की भी जांच कर सकतें हैं। उन्होने बताया कि मतदाता सूची में नाम से संबंधित विसंगति मिलने पर मतदाता संबंधित बीएलओ या वीएचए एप के माध्यम से आनलाइन संबंधित फार्म भरकर त्रुटि सुधार तथा मतदाता सूची में अपना नाम भी जुडवा सकते है। उन्होने बताया कि 01 नवंबर से 30 नवंबर तक दावें/आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि निर्धारित है, इस अवधि में जनपद के सभी मतदान केंद्रों/ स्थलों पर 7 नवंबर 2021 दिन रविवार, 13 नवंबर 2021 दिन शनिवार, 21 नवंबर 2021 दिन रविवार एवं 27 नवंबर 2021 दिन शनिवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील किया है कि पुनरीक्षण अवधि में 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह नागरिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए बीएलओ से सम्पर्क कर या वीएचए एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं अथवा विशेष अभियान के तहत निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंच कर निर्धारित फॉर्म भरते हुए अपना आवेदन करा सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म 6, मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए फॉर्म 7, नाम या अन्य किसी विवरण में संशोधन कराने के लिए फार्म 8 भरते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post