फतेहपुर। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष के आदर्शों व सिद्धांतो को याद करते हुए उनके द्वारा समाजवाद की स्थापना के लिए दी गई शिक्षाओं पर चलने का संदेश दिया गया।रविवार को सिंचाई विभाग नहर कालोनी स्थित प्रांगण में जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव की अध्यक्षता में भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री रहे सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल रहे। कार्यक्रम के दौरान लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा आज़ादी के बाद भारत के राज्यों का एकीकरण करने व समाजवाद की स्थापना के पक्षधर रहे। किसानों, गरीबों, मजदूरों एवं वंचित समाज के अधिकारों के लिए आजीवन कार्य करते रहे। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरदार पटेल को आदर्श मानने वाले लोग सत्ता मिलते ही उनके आदर्शों को भूल जाते है। अन्नदाता किसान परेशान है। उसकी उपज का दाम नहीं मिल रहा। शिक्षित युवाओं के पास नौकरी नहीं है। पेट्रोल, डीजल व गैस के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी की गई। जिससे महंगाई से आम जनमानस कराह रहा है। लोगों के रोज़गार समाप्त हो गये। जिससे बड़ी सँख्या में लोग बेरोज़गार हो गये। उन्होंने कहा कि जनता 2022 के विधानासभा चुंनाव में बदलाव का मन बना चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से छूटे हुए मतदाताओं के नाम जुड़वाने व बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिये कार्य करने को कहा। समाजवादी पार्टी की नीतियों से लोगों को जोड़ने के लिए गांव-गांव जाकर सपा सरकार के दौरान लागू की गई योजनाओं कन्या विद्या धन, समाजवादी पेंशन, लैपटॉप वितरण, एक्सप्रेस वे निर्माण जैसी योजनाओं का बखान कर लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने व 2022 के विधानसभा चुंनाव में जनपद की सभी सींटो पर सपा प्रत्याशियों की जीत दर्ज कराकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, मो. सफीर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रज़ा, संतोष द्विवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रीता प्रजापति, हाजी रफी अहमद, केतकी सिंह, वंदना राकेश शुक्ला, वीरेंद्र यादव, अरुणेश पाण्डेय, सुरेंद्र सिंह यादव, जंग बहादुर सिंह मखलू, राजू साहू, नफीस उद्दीन, दयालु गुप्ता, डा. रंजीत सिंह पटेल, मोइन खान, चंद्र प्रकाश लोधी, ऊषा मौर्या, कविता अग्निहोत्री, श्याम लाल पासवान, कलीम शेख, परवेज़ आलम, यासिर सफीर, मो साबिर एडवोकेट, शकील गोल्डी, महिला सभा जिलाध्यक्ष संगीता राज पासी, अमित मौर्या, विजय सिंह, रहीम राईन कादरी, धर्मपाल पटेल आदि रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post