लखनऊ । कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा कल गोरखपुर के चंपा देवी मैदान में कांग्रेस की विशाल प्रतिज्ञा रैली को सम्बोधित करेंगीं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के शहादत दिवस पर होने वाली इस रैली को सफल बनाने के लिए यूपी कांग्रेस के संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है। रैली में दो लाख से ज्यादा की भागीदारी का लक्ष्य है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने गोरखपुर पहुँचकर कमान संभाल ली है। उन्होंने दावा किया है कि रैली में कांग्रेस के पक्ष में जनसैलाब उमड़ेगा। पूरा गोरखपुर इस समय कांग्रेस के तिरंगे में रंगा नजर आ रहा है।यह जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जावेद खान वारसी ने कहा कि महिलाओं को 40 फीसदी टिकट और छात्राओं को स्कूटी और स्मार्टफोन देने के वादे से महिलाओं में कांग्रेस को लेकर नई उमंग जगी है। पार्टी की सात प्रतिज्ञाओं ने किसानों, नौजवानों को आकर्षित किया है। जनता देख रही है कि तीन दशकों से भाजपा-सपा और बसपा के शासन ने यूपी को किस तरह बर्बाद किया है। प्रियंका गाँधी एक नयी उम्मीद बनकर उत्तर प्रदेश आयी हैं और पूरे समाज को उन्होंनें अपनी सक्रियता से आंदोलित किया है। योगी सरकार उन्हें रोकने की काफी कोशिश कर रही है, लेकिन प्रियंका गाँधी लखीमपुर से लेकर ललितपुर तक किसानों, महिलाओं और नौजवानों का आँसू पोंछने पहुँच रहीं हैं। वे यूपी सरकार के जुल्मों के खिलाफ लगातार सड़क पर हैं जबकि बाकी विपक्ष सोया हुआ है।प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने यूपी को महंगाई और भ्रष्टाचार की ऐसी सौगात दी है कि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। हत्या और अन्य अपराध में यूपी नंबर वन हो गया है। बलात्कार का रिकार्ड टूट रहा है। पुलिस की वर्दी में बेगुनाह व्यापारियों की हत्या की जा रही है। बेरोजगार आत्महत्या के लिए विवश हैं। लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर रौंदने वालों को बचाने में सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी। अपराधियों को सत्ताधारियों ने खुला संरक्षण दिया हुआ है और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए खुद सीएम योगी जुटे हुए हैं। भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए जनता के सामने कांग्रेस एकमात्र विकल्प है जो प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में नयी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरी है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जावेद खान वारसी ने कहा कि योगी शासन इतिहास में कुशासन की मिसाल के रूप में याद किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की जनता कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के प्रति आशा भरी निगाहों से देख रहा है। प्रियंका गाँधी ने बिगुल फूँक दिया है। गोरखपुर की प्रतिज्ञा रैली योगी शासन के अंत की शुरुआत होगी।बेली डांसिंग, हूला हूप और टंग ट्विस्टर, सारा अली खान और जान्हवी कपूर ने कलर्स के ‘द बिग पिक्चर’ पर रणवीर सिंह के साथ किया धमाल इस शनिवार आपका टेलीविजन स्क्रीन आपको थिरकाने और हँसाने के लिये पूरी तरह तैयार है, क्योंकि कलर्स के ‘द बिग पिक्चर’ में हॉट और ह्यूमर दोनों ही अपने चरम पर होने वाला है! स्टाइलिश होस्ट, रणवीर सिंह बॉलीवुड की टैलेंटेड और चुलबुली खूबसूरत बालाओं- जान्हवी कपूर और सारा अली खान का स्वागत करने वाले हैं और उनके साथ क्वीज खेलेंगे।रणवीर इस शो में हर मेहमान के लिये यादगार पल बनाने का कोई ना कोई रास्ता ढूंढ ही लेते हैं, जो हमेशा उनके साथ बनी रहेगी। इस एपिसोड में वे जान्हवी को बतायेंगे कि सारा को आँख मारना नहीं आती। देखिये, कैसे जान्हवी हर किसी को हँसाकर लोटपोट करने वाली हैं, जब वे सारा को सिखायेंगी कि आँख कैसे मारी जाती है, लेकिन क्या यह बेकार चला जायेगा? रणवीर, जान्हवी से उनके बेहतरीन बेले डांसिंग को लेकर भी सवाल पूछते हैं, जो उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सीखी थी। आगे हम तीनों का धमाकेदार असली बेली डांसिंग देखें, क्योंकि जान्हवी कपूर उन्हें सिखा रही हैं!आगे और भी अनलिमिटेड मनोरंजन आने वाला है क्योंकि वे ‘टंग ट्विस्टर’ और ‘हूला हूप’ जैसे गेम्स भी खेलेंगे, वहीं दर्शक खुद को ठहाके लगाने से रोक नहीं पायेंगे! इसके अलावा और भी रोमांच देखने को मिलने वाला है। इस तिकड़ी ने खूब मौज-मस्ती की और इस एपिसोड को देखने लायक बना दिया!बायजूस और क्घ्वॉइनस्विच प्रस्तुत करते हैं ‘द बिग पिक्चर’ पावर्ड बाय कोटक महिंद्रा बैंक तथा कैडबरी डेयरी मिल्क, हर शनिवार और रविवार, रात 8 बजे सिर्फ कलर्स, वूट और जियो टीवी पर!
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post