बांदा। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रमानुसार पंचायत स्तर पर डोर टू डोर अभियान के अनुसार दूरस्थ क्षेत्रों में , ग्रामों व मजरों में घर – घर जाकर पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा विधिक जानकारी प्रदान की गयी तथा इस कार्यक्रम के अन्तर्गत गठित टीमों जिसमें पराविधिक स्वयं सेवक , एन ० जी ० ओ ० , तहसील स्तर पर लेखपालों द्वारा एवं आंगनबाड़ी सहायिका , आशाबहुओं द्वारा अपने निर्धारित क्षेत्रों में विधिक जानकारी पम्पलेट वितरित कर तथा उनको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पात्र व्यक्तियों को प्रदत्त की जाने वाली निःशुल्क कानूनी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया । टू डोर अभियान के अन्तर्गत मुख्यालय स्तर पर पराविधिक स्वयं सेवक अरशद खॉन , देवेन्द्र कुमार , श्री नदीम अहमद , अशोक कुमार त्रिपाठी , अंकुर गुप्ता द्वारा विधिक जानकारियां प्रदान की गयी तथा विधिक सेवा से सम्बन्धित पम्पलेट्स भी वितरित किये गये । तहसील बांदा के अन्तर्गत सीमा से लगे ग्रामों में श्रीमती सुमन शुक्ला श्री रमेश प्रसाद पाल पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा विधिक जानकारी प्रदान की तथा पम्पलेट्स वितरित किये । तहसील अतर्रा के पराविधिक स्वयं सेवक राकेश गर्ग , अवनीश सोनी , श्रीमती रीता देवी ने तथा श्रीमती रोहिणी , श्रीधर गौतम द्वारा ग्रामों , मजरो व दलित बस्तियों आदि में पम्पलेट वितरित कर विधिक जानकारी प्रदान की गयी । साथ ही तहसील पैलानी के ग्रामीण इलाकों व मजरो , पुरवां में कु ० गोल्डी , कु ० सुमन द्वारा व कु ० श्वेता तिवारी ने डोर टू डोर अभियान के अन्तर्गत पम्पलेट्स वितरित किये तथा विधिक जानकारी प्रदान की गयी । तहसील बबेरु के ग्राम गुरौली आदि में पराविधिक स्वयं सेवक अखिलेश कुमार व रमाकान्त द्वारा डोर टू डोर जाकर पम्पलेट्स वितरित किये गये व विधिक जानकारी दी गयी । तहसील नरैनी के ग्राम गोरेपुरवां , शेखनपुरवां में पराविधिक स्वयं सेवक मोहम्मद आजम खॉन एवं श्रीमती लीलावती , रोहित कुमार व अशोक कुमार द्वारा कस्बा नरैनी व अन्य ग्रामों में रहने वाले आमजनों को पम्पलेट वितरित कर विधिक जानकारी प्रदान की गयी । जिला कार्यक्रम अधिकारी , बांदा , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , बांदा व समस्त तहसीलदारों द्वारा गठित आगंनबाड़ी , आशाबहुओं , लेखपालों , ग्राम सचिवों , ग्राम प्रधानों की टीमों द्वारा प्रत्येक ग्राम में लघु विधिक जागरुकता शिविर लगाकर विधिक जानकारियां प्रदान की जा रही है तथा पम्पलेट्स भी वितरित किये जा रहे है । रेलवे स्टेशन परिसर , बांदा में पराविधिक स्वयं सेवक सैयद खुर्शीद अनवर तथा मुसाब अहमद द्वारा किऑस्क लगाकर यात्रियों को विधिक जानकारी के साथ विधिक सेवाओं से सम्बन्धित पम्पलेट्स वितरित किये । पराविधिक स्वयं सेवक श्रीमती रुबी जैनब द्वारा दीपावली महोत्सव प्रदशर्नी में आने वाले आगन्तुको को विधिक सेवाओं से सम्बन्धित जानकारी व पम्पलेट वितरित किये गये ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post