पुलिस ने शराब का जखीरा पकड़ा

प्रतापगढ़। जिले में पुलिस ने भाजपा नेता की दुकान से मिलावटी शराब का जखीरा बरामद किया है। यह मामला फतनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मिलावटी शराब के जखीरे के साथ भाजपा नेता राकेश सरोज को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद राकेश सरोज को छोड़ दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने किसी के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राकेश सरोज की मौजूदगी में पुलिस ने मिलावटी शराब बनाने का केमिकल बड़ी मात्रा में पकड़ा है। इस मामले में पूछताछ की जा रही है।जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता व विकास खंड गौरा के पूर्व प्रमुख राकेश सरोज के पास शराब की कई लाइसेंसी दुकाने हैं। इन दुकानों पर लंबे समय से मिलावटी शराब बेंचे जाने की जानकारी पुलिस को मिलती रही। लेकिन मामला कभी पकड़ में नही आ सका। पंचायत चुनाव के दौरान भी पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले में भारी मात्रा में मिलावटी शराब पकड़ी थी। उस समय भी पुलिस की नजर राकेश सरोज द्वारा संचालित दुकानों पर थी। चर्चा हैं कि 29 अक्टूबर 2021 की देर रात फतनपुर थाना क्षेत्र के कनेवरा में स्थित राकेश सरोज की शराब के दुकान पर मिलावटी शराब बनाने का केमिकल उतारा जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से छापेमारी की। पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त छापेमारी में मिलावटी शराब बनाने का केमिकल पकड़ लिया गया। इसकी जानकारी होने पर राकेश सरोज भी दुकान पर जा पहुंचे। पुलिस राकेश सरोज को पूछताछ के लिए फतनपुर थाने ले गयी। यहां पूछताछ के बाद राकेश सरोज को छोड़ दिया गया। राकेश सरोज को छोड़े जाने के लिए भाजपा के प्रभावशाली नेताओं ने भी पैरवी की थी।यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। 30 अक्टूबर 2021 को दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल भी फतनपुर थाने पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।