जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर शनिवार को तड़के सड़क हादसे में 70 भेड़ों सहित दो चरवाहों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के कारण सड़क जहां खून से लाल हो गईं, वहीं देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। बताते है कि बिहार में बाढ़ के कारण चरवाहे पूर्वी उत्तर प्रदेश में भेड़ों को चराने के लिए आ जाते हैं। इस दौरान रोहतास बिहार निवासी चरवाहों की चार टोलियां इसी साल जुलाई महीने में ही जौनपुर आई थीं। वे करीब सौ भेड़ों की टोली के साथ वापस घर लौट रहे थे। भोर में पौने तीन बजे जौनपुर जिले के थाना गद्दी मार्ग से चंदवक की ओर से गाजीपुर-सैदपुर मार्ग से बिहार अपने घर के लिए निकले थे। इस दौरान चंदवक गोमती पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट आ गए। इससे 70 भेड़ों के साथ दो पचास वर्शीय राजगीर निवासी छित्तन डेहरा कोचस रोहतास और 35 वर्शीय जगदम्बा प्रसाद पुत्र रोगीपाल निवासी खजरा मोहनियां की मौत हो गई। सवेरे घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयीं। सड़कों पर खून और मरे हुई भेड़े इधर उधर सड़क पर पड़ी थी जिसने देखा उसकी आंखे फटी रह गयीं।
फोटो 01जेएनपी। चन्दवक में हादसे के बाद सड़क पर मृत पड़ी भेड़ ।