सीबीआई ने बैंक के एक रिकवरी एजेंट को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

औरंगाबाद | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में एक रिकवरी एजेंट को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।सीबीआई ने एक शिकायत पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखाए पैठण गेटए औरंगाबाद में कार्यरत रिकवरी एजेंट एवं अज्ञात लोक सेवक सुरेश भालेराव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उस पर यह आरोप है कि प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत 10 लाख रुपये की ऋण राशि की स्वीकृति एवं वितरण के एवज में उसने एक लाख रुपए की रिश्वत मांग की थी।