दुनिया के सबसे बुजुर्ग काशी के शिवानंद बाबा ने लगवाई वैक्सीन

वाराणसी। दुनियाभर में ख्यातिप्राप्त काशी के शिवानंद बाबा ने बुधवार को कोरोना की वैक्सीन लगवाई। शिवानंद बाबा ने दुर्गाकुंड स्थित यूपीएचसी पर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। शिवानंद बाबा दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति माने जाते हैं। बाबा के आधार कार्ड और पासपोर्ट के मुताबिक उनकी उम्र 125 साल है।भेलूपुर क्षेत्र के कबीर नगर कालोनी में स्वामी शिवानंद आश्रम में रहने वाले बाबा शिवानंद इस उम्र में भी इतने एक्टिव हैं कि हर रोज सुबह तीन बजे उठने के बाद घंटों योग करते हैं। इसके बाद अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते हैं। बाबा हमेशा सादा भोजन ही करते हैं, कभी भी तेल-मसाले वाला आहार नहीं लिया। बाबा ने विवाह नहीं किया। इतनी उम्र में भी उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं है। शिवानंद बाबा को खाने में दूध और फल नहीं बल्कि सिर्फ उबला भोजन पसंद है वह भी आधा पेट। 8 अगस्त, 1896 को उनका जन्म बांग्लादेश के श्रीहट्ट जिले में हुआ था। उनके माता-पिता बेहद गरीब थे और भीख मांगकर अपना जीवनयापन करते थे। भूख के कारण उनके माता-पिता का निधन हो गया था, तभी से बाबा ने आधा पेट ही भोजन करने का प्रण लिया। उन्होंने आश्रम में दीक्षा ली और फिर 1977 में वृंदावन चले गए। दो साल वृंदावन रहने के बाद 1979 में बाबा काशी आ गए। तब से यहीं रह रहे हैं। बाबा की दिनचर्या को देख कोई भी उनकी उम्र पर विश्वास नही करता है।