अर्जेंटीना में डायनासोर के कब्रिस्‍तान से मिले 100 अंडे

ब्‍यूनस आयर्स। लै‎टिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना में डायनासोर के 100 से ज्‍यादा अंडे मिले हैं। इन अंडों से अब दुनिया में पहली बार डायनासोर के झुंड में रहने के व्‍यवहार के बारे में पता चलता है। इन अंडों में अभी भ्रूण बने हुए हैं। ये प्राचीन अंडे अर्जेंटीना में डायनासोर के एक कब्रिस्‍तान से मिले हैं। इन अंडों के स्‍कैन से पता चला है कि ये सभी डायनासोर की एक ही प्रजाति से ताल्‍लुक रखते थे। इस प्रजाति का नाम मुसौरस पाटागोनीकस था। ये लंबी गर्दन वाले डायनासोर शाकाहारी होते थे। बताया जा रहा है कि यह डायनासोर का घोसला 19 करोड़ 30 लाख साल पुराना है और इसमें अभी 100 से ज्‍यादा अंडे मौजूद हैं। इन अंडों की मदद से अब जीवाश्‍मविज्ञानी शुरुआती डायनासोर की प्रजातियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।चिकन के आकार के ये अंडे 8 से 30 के समूह में मिले हैं जिससे पता चलता है कि ये घोसलों में रहते थे और यह उनके बच्‍चे पैदा करने का साझा स्‍थल था। वैज्ञानिकों को डायनासोर के कंकाल भी मिले हैं। इन सभी सबूतों से पता चलता है कि डायनासोर झुंड में रहते थे। शोधकर्ता डिआगो पोल ने कहा, ‘मैं इस स्‍थल पर एक सुंदर से डायनासोर के कंकाल के लिए गया था। हमें वहां पर 80 कंकाल और 100 से ज्‍यादा अंडे मिले हैं। इन अंडों में से कुछ के अंदर अभी भ्रूण बंद है। इससे पहले वैज्ञानिक यह मानते थे कि डायनासोर ने झुंड में रहना काफी बाद में जूरासिक काल में शुरू किया लेकिन अब इस अभूतपूर्व साक्ष्‍य से यह स्‍पष्‍ट हो गया है कि वे पहले भी झुंड में रहते थे। अभी तक डायनासोर के करीब 15 करोड़ साल पहले तक झुंड में रहने का साक्ष्‍य मिला था। अब यह काल 19 करोड़ पहले चला गया है। यह ताजा खोज डायनासोर के झुंड में रहने का सबसे शुरुआती सबूत है। आर्जेंटीना में सबसे पहले वर्ष 1970 के दशक में डायनासोर के कंकाल मिले थे। बताया जाता है ‎कि धरती पर आज से करोड़ों साल पहले विशालकाय डायनासोर राज करते थे लेकिन एक ऐस्‍टरॉइड की टक्‍कर के बाद ये जीव खत्‍म हो गए।