न्यूयार्क। अमेरिका में भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं कम नहीं होती अब एक मामले में यहां की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की सहयोगी रहीं हुमा आबदीन ने एक अमेरिकी सांसद पर बिना सहमति के किस करने का आरोप लगाया है। हुमा आबदीन ने बोथ/एंड: ए लाइफ इन मैनी वर्ल्डस नाम से एक किताब लिखी है जिसमें इस घटना का जिक्र किया है। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकीं हिलेरी क्लिंटन हुमा पर इतना भरोसा करती थीं कि एक बार उन्होंने हुमा को अपनी दूसरी बेटी तक बताया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सांसद के व्यवहार से हुमा को झटका लगा था कि क्योंकि वह उनके साथ सहज महसूस करती थीं। लेकिन घटना के तुरंत बाद हुमा सांसद के घर से निकल आई थीं। यह घटना 2000 के दशक में हुई थी। हालांकि, हुमा ने सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया। 45 साल की हुमा ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया- ‘बहुत ही हैरान करने वाले अंदाज में उसने किस किया। ‘ हुमा से पूछा गया कि क्या वह यौन हमला की एक पीड़ित हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया- मैं उस स्थिति में बहुत असहज हो गई। मुझे नहीं पता था कि ऐसी घटना को कैसे डील करते हैं। मैंने घटना को दबा दिया। मेरी निजी राय यह है कि उस पल नहीं लगा कि मैं यौन हमले की एक पीड़िता बन गई हूं। हुमा ने बताया कि घटना के बाद उस सांसद ने काफी वक्त तक माफी मांगी और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि मैं ठीक हूं। बाद में हमारे बीच का रिश्ता वापस ठीक हो गया था। हालांकि, हुमा ने अपनी किताब में लिखा है कि डिनर के बाद वह राजनेता के साथ बाहर निकली थीं और अपने घर के सामने आने पर सांसद ने कॉफी के लिए अंदर चलने की पेशकश की थी। घटना के बाद उन्होंने सांसद को धक्का दिया था और वहां से भाग निकली थीं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post