लखनऊ ।हजरतगंज स्थित होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन 400 साला गुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रकाश पर्व संयुक्त कमेटी द्वारा डॉ गुरमीत सिंह एवं संपूर्ण सिंह बग्गा के संयोजन में किया गया.।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ.गुरमीत सिंह ने बताया कि लखनऊ के संपूर्ण गुरुद्वारा साहब के सहयोग से दिनांक 31 अक्टूबर को बाल संग्रहालय लान में गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 साल प्रकाश पर्व को समर्पित एक विशाल समागम बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा. संपूर्ण सिंह बग्गा ने कहा इस अवसर के लिए पूर्ण तैयारियां कर ली गई है एवं विश्व विख्यात स्तर के रागी जत्थे एवं कथा वाचक को आमंत्रित किया गया है. इस क्रम में 30 तारीख को प्रात गुरुद्वारा चंदरनगर मे विशेष दीवान सजाया जाएगा एवं 30 तारीख की शाम को गुरुद्वारा मानसरोवर एलडीए कॉलोनी में विशेष दीवान सजाया जाएगा.।जिसमें मुख्य रुप से संगतो द्वारा किए गए स्वर्ण दान से निर्मित पालकी साहब के ऊपर सोने का छत्र तैयार किया गया है.जिसे संपूर्ण सिंह बग्गा एवं समस्त गुरुद्वारा साहब के पदाधिकारियों एवं संगतो द्वारा गुरु महाराज को चढ़ाया जाएगा।31 तारीख प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक बाल संग्रहालय चारबाग मे विशेष दीवान सजाया जाएगा. जिसमें सुबह से लेकर देर शाम तक शब्द कीर्तन गुरबाणी विचार होगा एवं संपूर्ण दिवस गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा.इसके लिए एक बहुत ही बड़ा पंडाल बनाया गया जिसमें फूलों और बिजली से भव्य सजावट की गई है । श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. इस अवसर पर डॉ.अमरजोत सिंह के नेतृत्व में एक विशाल मेगा मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें लखनऊ शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एव दवाइयों का वितरण किया जाएगा.इसी क्रम में दुख निवारण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरकीरत सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.जत्थेदार जसबीर सिंह मिट्ठू जी के नेतृत्व में गुरु ग्रंथ साहब जी की शाही सवारी की पूर्ण सेवा की जाएगी. गुरु ग्रंथ साहब जी महाराज की सवारी को गुरुद्वारा साहब से बाल संग्रहालय लान तक ले जाने के लिए एक विशेष प्रकार की बस का इंतजाम किया गया है जिसको फूलों से सजाया जाएगा.इस अवसर पर विशेष रूप से बाबा दीप सिंह जी सोसाइटी अमृत सेवक जत्था सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी द्वारा आरो पानी की सेवा की जाएगी. 31 अक्टूबर को सायं 7 बजे से 12रू00 बजे तक गुरुद्वारा यहियागंज मे विशेष दीवान सजाया जाएगा एवं कार्यक्रम का समापन होगा. इस अवसर पर भाग लेने के लिए विश्व विख्यात रागी भाई मनप्रीत सिंह जी कानपुरी, भाई गगनदीप सिंह जी,श्री गंगानगर वाले,भाई जसवीर सिंह जी पोंटा साहब वाले एवं विश्व विख्यात प्रचारक बाबा बंता सिंह जी का लखनऊ मे आगमन हो चुका है.।इस प्रेस वार्ता में विशेष रुप से गुलशन जोहर, मुरलीधर आहूजा,राजू गाँधी, सतनाम सिंह सेठी, गुरचरण सिंह, हरपाल सिंह ,मनमोहन सिंह सेठी ,डॉक्टर अमरजोत सिंह आदि मौजूद रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post