बाट माप विभाग का सीनियर इंस्पेक्टर प्रयागराज में घूस लेते गिरफ्तार

प्रयागराज। विजिलेंस विभाग ने फिर सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार पर हथौड़ा चलाया है। बाट माप विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार झा को शुक्रवार दोपहर घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस टीम ने फूलपुर में जीतेंद्र कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे रिश्वत के 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। इंस्पेक्टर के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त स्टैनली रोड कमला नगर मोहल्ले का रहने वाला है। उसे शनिवार को वाराणसी की कोर्ट में पेश किया जाएगा।विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह ने विधिक माप विज्ञान (बाट माप विभाग) में लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि लाइसेंस बनाने के लिए सीनियर इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार झा ने धीरेंद्र से 20 हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग की। तब दुकानदार ने घूसखोरी की शिकायत एसपी विजिलेंस कार्यालय में शिकायत की। विजिलेंस की गोपनीय जांच में शिकायत सही पाई गई और फिर इंस्पेक्टर को ट्रैप करने की योजना बनाई गई। बताया जाता है कि इंस्पेक्टर ने फूलपुर स्थित इफको के गेस्ट हाउस में धीरेंद्र को 20 हजार रुपये लेकर बुलाया था। वहां पहुंचकर जैसे ही शिकायतकर्ता ने इंस्पेक्टर को नोटों की गड्डी थमाई, विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपित से पूछताछ के बाद विजिलेंस टीम ने जितेंद्र कुमार झा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।इस बारे में विजिलेंस के अधिकारियों ने बताया कि धीरेंद्र सिंह एक किलो से लेकर 10 कुंतल तक बाट माप का लाइसेंस चाहता था। वह तराजू की दुकान चलाता है। फिलहाल आरोपित इंस्पेक्टर को शनिवार को वाराणसी स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस साल विजिलेंस विभाग ने शिक्षा निदेशालय के एक क्लर्क तथा प्रतापगढ़ में खंड शिक्षा अधिकारी समेत कई लोगों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।