प्रयागराज। प्रदेश में यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई समेत अन्य बोर्ड के कितने स्कूल खुल रहे हैं, इसकी सूचना शासन ने मांगी है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को शुक्रवार को पत्र लिखकर इसकी रिपोर्ट शनिवार की शाम 4 बजे तक तय फॉर्मेट पर भेजने के निर्देश दिए हैं। जिले में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों की संख्या, उपस्थित हो रहे शिक्षक, पंजीकृत और उपस्थित छात्र-छात्राओं की सूचना मांगी गई है। इसके अलावा स्कूल परिसर में सभी स्थानों, फर्नीचर, उपकरणों, स्टेशनरी, प्रयोगशालाओं, रसोईघर, कैंटीन, पुस्तकालय आदि अच्छी तरह से सफाई और कीटाणु शोध की व्यवस्था कितने स्कूलों ने कर ली है, यह भी पूछा गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post